नागरिकों की जरूरत का आंकलन कर शहरों का रोडमैप तैयार हो : मुर्मु

जबलपुर। शहरों और नागरिकों की जरूरत का आंकलन कर विकास का रोडमैप तैयार किया जाना चाहिए। शहरी विकास में समग्र निवेश पिछले दशकों में दोगुना से अधिक हुआ है। स्मार्ट सिटी मिशन का इसमें बड़ा योगदान है। स्वच्छता के साथ इंदौर अब देशभर में बेस्ट स्मार्ट सिटी की सूची में भी शामिल हो गया है। यह सब यहां के अधिकारियों और आमजन की जागरूकता से संभव हो सका है। भोपाल को सदर मंजिल रेस्टोरेशन प्रोजेक्ट के लिए दूसरा स्थान मिला। यह बात राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहीं। वे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित दो दिवसीय इंदौर स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव में आई थीं। कार्यक्रम के पश्चात उन्होंने देश भर से आए स्मार्ट सिटी के 66 अधिकारियों को बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया। इस मौके पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा, शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी उपस्थित थे।
प्रदेश को 13 अवार्ड : प्रदेश के 5 स्मार्ट शहरों को कुल 13 अवार्ड मिले। इंदौर नेशनल स्मार्ट सिटी अवार्ड में प्रथम पर है। प्रोजेक्ट अवार्ड्स में इंदौर को 5, भोपाल को एक, जबलपुर को 2, ग्वालियर को एक और सागर को एक अवॉर्ड मिला है। जबकि, सीएनजी प्लांट, वर्टिकल गॉर्डन, एयर क्वालिटी इम्प्रूवमेंट, सरस्वती, कान्ह लाइफ लाइन, रेनवाटर हॉर्वेस्टिंग जैसे कार्य के लिए इंदौर को प्रथम, इकोनॉमी थीम में जबलपुर को स्टार्ट-अप इंक्यूबेशन सेंटर के लिए प्रथम, जबलपुर को इम्पलीमेंटेशन ऑफ 311 एप्लीकेशन के लिए तृतीय स्थान मिला है।
पुरस्कार पाने वाले शहर : स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में पुरस्कार पाने वाले शहरों में भोपाल, जबलपुर, कोयम्बटूर, न्यू टाउन कोलकाता, कानपुर, अहमदाबाद, लखनऊ, चंडीगढ़, पिंपरी, चिंचवड़, उदयपुर, वडोदरा, सूरत, आगरा, ग्वालियर, सागर, शिवमोगा, राजकोट, हुबली धारवाड़, भुवनेश्वर, कोहिमा, नामची, रांची, सोलापुर और वाराणसी शामिल हैं।
राष्ट्रपति ने मप्र हाईकोर्ट की एनेक्सी बिल्डिंग का शिलान्यास किया
सुलभ, सुगम और त्वरित न्याय के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर की अहम भूमिका है। उक्त बात भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बुधवार को ट्रिपल आई टीडीएम के सभागार में हाईकोर्ट की 460 करोड़ से बनने वाली एनेक्सी बिल्डिंग के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। राष्ट्रपति मुर्मु ने सभागार से रिमोट के जरिए बिल्डिंग का शिलान्यास किया। इस अवसर पर ग्यारह पुरोहितों ने मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन संपन्न कराया। कार्यक्रम में हाईकोर्ट चीफ जस्टिस रवि विजय मलिमथ ने पुष्प गुच्छ और स्मृति चिह्न भेंट कर राष्ट्रपति का स्वागत किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत जस्टिस सुजय पाल ने किया।
मां अहिल्या का शहर है इंदौर, हमारे सपनों का ठौर है इंदौर। सफाई में नम्बर-1 और स्मार्ट सिटी का सिरमौर है इंदौर।
प्रदेशवासियों को बधाई। सभी मेहमानों का इंदौर की पवित्र धरती पर हार्दिक स्वागत है...। - शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री