रोड न हो जाम... कारोबारी करेंगे निजी वाहन दुकान तक लाने से परहेज

इंदौर। शहर के मध्यक्षेत्र में खरीदी करने के लिए जाना मुसीबत भरा रहता है। कारण... वाहनों की बेतरतीब पार्किंग, वाहनों की अधिकता से रोड जाम-सी रहती है। अभी फेस्टिवल सीजन की शुरुआत है। यदि ऐसी ही स्थिति रही तो त्योहारी खरीदी के लिए आने वाले यहां आना बंद कर देंगे। ऐसा न हो, इसके लिए राजवाड़ा क्षेत्र में स्थित गारमेन्ट, सराफा, बर्तन बाजार के व्यापारियों ने निर्णय किया है कि अगले सप्ताह से वह अपने वाहनों को मार्केट में लाना बंद कर देंगे। राजवाड़ा क्षेत्र शहर का प्रमुख व्यावसायिक इलाका है। इसे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत संवारा गया है। दिक्कत क्षेत्र की छोटी गलियां हैं, जहां दुकानदारों द्वारा गाड़ी पार्क कर देने से निकलने की जगह कम ही बचती है। और यदि कस्टमर के पास भी वाहन हैं तो स्थिति विकट हो जाती है।
...ताकि सुगमता से हो सके ग्राहकी
आए दिन वाहनों को लेकर कुछ न कुछ विवाद होता रहता है। कारोबार से जुड़े सूत्र बताते हैं कि इसका खामियाजा दिखाई देने लगा है। सामान्यतया रोज ही व्यस्त रहने वाला मार्केट सीजन में भी ग्राहक के इंतजार में बैठा रहता है। रेडीमेड गारमेंट कारोबारी त्योहारी सीजन में निजी वाहनों को दुकान तक लाने की बजाय निकट के पार्किंग स्थल पर रखेंगे। इससे बाजार की छोटी गलियों में भी ग्राहक सुगमता से आना-जाना कर सकेंगे। मतु. क्लॉथ मार्केट ने तो चौक पर गाड़ी खड़ी करने का सोचा है, ताकि बाहर से खरीदी के लिए आने वाले व्यापारी ही नहीं, कस्टमर तक को परेशान न होना पड़े।
बनाया है प्लान...
सीतलामाता बाजार में एक तरफ दोपहिया वाहन रखने की व्यवस्था है, जिसे व्यापारी अगले 15 दिन फ्री रखने के मूड में हैं। हालांकि विकल्प के लिए एमजी रोड व मारोठिया के पास पार्किंग में वाहन रखेंगे।सोना चांदी जवाहरात व्यापारिक एसो. के अध्यक्ष अनिल रांका ने बताया कि नवरात्रि में सोने-चांदी की बिक्री में 15 प्रतिशत का इजाफा हुआ। ग्राहकी अच्छी है। लोगों का खूब रुझान है। वैसे भी इस बार दीपावली महीने के दूसरे सप्ताह में है, तो सैलरी वालों के हाथों में रुपए रहेंगे। एसो. ने व्यापारियों को दो पहिया वाहन खजूरी बाजार पार्किंग में खड़े करने के निर्देश दिए हैं, जिससे ग्राहकों को आसानी हो सके। बर्तन बाजार में भी व्यापारियों ने वाहनों की इन्ट्री बंद रखने का निर्णय लिया है। शिव मंगल के अनुसार हम लोगों ने सोमवार से इस पर अमल का प्लान बनाया है।