सड़क किनारे कचरे के ढेर, एएचओ का वेतन काटा

सड़क किनारे कचरे के ढेर, एएचओ का वेतन काटा

जबलपुर । प्रतिदिन की तरह मंगलवार को भी निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह ने प्रात: 8 बजे से लेकर 10.30 बजे तक शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले शास्त्री ब्रिज होते हुए छोटी लाईन फाटक और वहां से जार्ज डिसिल्वा वार्ड के अपेक्षा अपार्टमेंट क्षेत्र में पहुंचे जहां नागरिकों द्वारा खाली प्लाट पर कचरा फैककर रहवासी क्षेत्र में गंदगी कर रहे थे। इस पर निगमायुक्त ने जोन क्रमांक 4 के प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी विमल मिश्रा, प्रभारी मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक राधा पवार, एवं सुपरवाईजर बालकिशन के प्रति जमकर नाराजगी व्यक्त की और जिनके द्वारा गंदगी फैलाई जाती है उन सभी के विरूद्ध चालानी कार्रवाई कर जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने उपरोक्त तीनो अधिकारियों कर्मचारियों के दो-दो दिन का वेतन भी काटने के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने इस अवसर पर प्रभारी मुख्य स्वच्छता निरीक्षक तथा वार्ड सुपरवाईजर को अपने कार्यो मे सुधार लाने की चेतावनी देते हुए कहा कि प्रात:कालीन भ्रमण के दौरान अनिवार्य रूप से चेक लिस्ट और टीपीएम टाईम प्लेस मेनेजमेन्ट पत्रक साथ में रखने के निर्देश दिए। डोर टू डोर कचरा गाड़ियों की मॉनीट्रिंग करने के भी निर्देश दिए।

होगा डिमोशन

इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि सड़कों पर कहीं भी कचरा दिखाई देता है तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को दण्डित करने के साथ साथ उनकी कार्य क्षमता को उपयुक्त न पाये जाने के कारण उन्हें डिमोशन करने की कार्रवाई भी की जाएगी।

यहां का किया निरीक्षण

निगमायुक्त ने शास्त्री ब्रिज मार्ग, गोरखपुर, ग्वारीघाट रोड़, जयप्रकाश नगर, संस्कार कॉलोनी, रानीताल फुआरा मार्ग, मिल्क स्कीम सहित अनेक क्षेत्रों का दौरा किया जहॉं उन्होंने देखा कि नाला नालियों की सफाई संतोषजनक नहीं है और न ही व्यवस्थित तरीके से सड़क किनारे के कचरे के ढेरों को उठवाया जा रहा है। निरीक्षण के मौके पर निगमायुक्त ने स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि सूकर पालकों के खिलाफ प्रतिदिन कम से कम 20 एफआईआर दर्ज कराई जाए, इसके साथ साथ शहर में जहां जहॉं भी खाली प्लाट हैं और वहां स्थानी जनों के द्वारा कचरा फैका जाता है तो संबंधित भू-स्वामी के विरूद्ध जुर्माना लगाकर उनसे जुर्माने की राशि वसूल की जाए।