इजराइल पर हमास और लेबनान की ओर से फिर दागे गए रॉकेट

इजरायली एयर स्ट्राइक में 770 फिलिस्तीनियों की मौत, गाजा में 1.80 लाख बेघर हुए

इजराइल पर हमास और लेबनान की ओर से फिर दागे गए रॉकेट

तेल अबीब। हमास के खिलाफ जंग के चौथे दिन मंगलवार को हमास और लेबनान की ओर से इजराइल में 15 रॉकेट दागे गए हैं। इजराइल के पश्चिमी शहर गलील और दक्षिणी तटीय शहर अश्कलोन में रॉकेट गिरे। जवाबी कार्रवाई में हमास के नियंत्रण वाले गाजा में इजरायली वायुसेना ने ताबड़तोड़ हमले किए और गाजा पट्टी के 426 ठिकानों को निशाना बनाया। इससे 770 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। इजरायल पर हमास के हमले में अभी तक 900 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

इजराइल में बनेगी यूनिटी गवर्नमेंट:

हमले के बाद नेतन्याहू सरकार और विपक्षी दल साथ आ रहे हैं। इजराइल में 1973 के बाद पहली बार यूनिटी गवर्नमेंट बनेगी। इस सरकार का उद्देश्य हमास को पूरी तरह खत्म करना है। यह भी खबर है कि हमलों को रोकने में विफलता के कारण बेंजामिन नेतान्याहू को पद छोड़ना पड़ सकता है।

वॉर अपडेट्स

  • अमेरिका में इजराइल के समर्थन में व्हाइट हाउस को नीले और सफेद की लाइट से रोशन किया गया। 
  • पेरिस का एफिल टावर भी इजराइल के झंडे के रंग (नीला और सफेद) में रंगा दिखा।

नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की बात

तनाव भरी स्थिति के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच फोन पर बातचीत हुई। इस दौरान दोनों के बीच हमले की वर्तमान स्थिति पर खुलकर चर्चा हुई। इजराइल द्वारा दी गई जानकारी पर नेतन्याहू ने मोदी को धन्यवाद कहा। पीएम मोदी ने आश्वासन दिया कि भारत कठिन समय में इजराइल के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि भारत दृढ़ता से आतंकवाद के हर रूप की निंदा करता है और हमले में मारे गए निर्दोष पीड़ित और उनके परिवार के लिए प्रार्थना करते हैं।

एअर इंडिया टिकट रद्द करने पर नहीं लेगा शुल्क

एअर इंडिया ने कहा है कि वह तेल अवीव जाने वाली या वहां से भारत आने वाली उड़ान का टिकट रद्द करने या यात्रा तारीख में बदलाव पर कुछ समय तक कोई शुल्क नहीं लेगी। यह सुविधा नौ अक्टूबर से पहले बुक कराए उन टिकटों पर मिलेगी, जिन पर यात्रा 31 अक्टूबर तक होने वाली है।

हमले में इरान का हाथ नहीं: यूएस:

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा कि ऐसा सबूत नहीं है कि हमास के हमले में ईरान की भागीदारी है। हालांकि प्रवक्ता ने कहा कि ईरान ने आतंकी संगठन हमास का समर्थन किया है।

हमलों के कारण 1.80 लाख लोग बेघर हुए : यूएन

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने कहा कि इजरायली हमलों के कारण 1.80 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं। पानी, सफाई और अन्य सुविधाओं का नुकसान होने से गाजा में 4 लाख से ज्यादा लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

40 शिशुओं को मौत के घाट उतारा:

आतंकवादी समूह हमास ने 40 शिशुओं को मौत के घाट उतार दिया है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, कुछ सैनिकों ने बताया कि उन्हें ऐसे बच्चे मिले, जिनके सिर कटे हुए थे। उनके शवों को बाहर निकाला जा चुका है।