डाकघर में खाता खोलने का झांसा देकर 51 लाख रुपए ठगे

डाकघर में खाता खोलने का झांसा देकर 51 लाख रुपए ठगे

ग्वालियर।मुरार थाना इलाके में पिता-पुत्र द्वारा डाकघर में रुपए जमा कराने का झांसा देकर डेढ़ दर्जन से अधिक व्यपारियों से लगभग 51 लाख रुपए की ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित कारेबारियों की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मुरार स्थित गंगामाई संतर में रहने वाले करीब 15 व्यापारियों ने थाने पहुंचकर शिकायत की थी, कि वह पिछले पांच साल से माल रोड निवासी राजेश गुप्ता व उसके बेटे समर गुप्ता उनसे डाकघर में खाता खोलने के नाम पर रुपए जमा करवाते रहे हैं। निर्धारित समय पूरा होने पर जब हमने उनसे जमा राशि वापस मांगी, तो उन्होंने कुछ दिनों में रुपए वापस करने का आश्वासन दिया। इसके बाद वह दोनों गायब हो गए। उनके घर पहुंचकर पता किया, तो मालूम पड़ा कि वह तो फ्लैट बेचकर जा चुके हैं। पीड़ित कारोबारियों की शिकायत पर पुलिस ने जांच उपरांत आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर समर गुप्ता को गिरफ्तार कर एक दिन की रिमांड पर लिया है, जबकि उसका पिता फिलहाल फरार बना हुआ है, जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। मांगने पर भी नहीं देते थे पासबुक पीड़ित व्यवसायियों ने बताया कि रोजाना पिता-पुत्र उनकी दुकान पर आकर पैसे ले जाते थे, लेकिन वह पासबुक उन्हें नहीं देते थे, कई बार मांगने पर भी वह पासबुक उन्हें देने में आना-कानी करते थे, उनका कहना रहता था कि पैसे जमा कराने के लिए उन्हें पासबुक की जरूरत रहती है। पिता-पुत्र द्वारा डाकघर में खाता खोलने के नाम पर 15 लोगों के साथ ठगी की गई है। पीड़ितों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अजय पंवार टीआई, थाना मुरार