सैंपल कलेक्शन सेंटर के लिए प्रदेश में बनाए जाएंगे नियम
जबलपुर। मध्य प्रदेश में संचालित हो रही पैथोलॉजी लैबों के सैंपल कलेक्शन सेंटर के लिए सरकार अब नियम बनाने जा रही है। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने तैयारी शुरू कर दी है और तेजी से इस पर काम किया जा रहा है। प्रदेश में नियमों को अमल में लाने के लिए गजट नोटिफिकेशन भी निकाला जाएगा। नियम बनाकर नामचीन लैबों के नाम पर चल रहे कलेक्शन सेंटरों पर न सिर्फ नकेल कसी जाएगी बल्कि इनकी संख्या भी लैब की उत्कृष्टता के मुताबिक तय होगी।
एक-एक पैथोलॉजी के 25-25 कलेक्शन सेंटर
लैब के सैंपल कलेक्शन सेंटर के लिए नियम नहीं होने से बड़े शहरों में नामी पैथोलॉजी के 25-30 सेंटर संचालित हो रहे हैं। ऐसे में जब शिकायतों के बाद अधिकारी कार्रवाई के लिए पहुंचते है तो नियमों के अभाव में खाली हाथ लौट रहे हैं। कुछ पहले ऐसा ही मामला जबलपुर में सामने आया था, जहां टीम को बिना कार्रवाई के लौटना पड़ा था।
कोविड सैंपल के लिए बढ़ाए थे कलेक्शन सेंटर
बताया जाता है कि कोविड आपातकाल के समय बड़े पैथोलॉजी लैबों को कोविड सैंपल के लिए कलेक्शन सेंटर शुरू करने की अनुमति दी गई थी। इसमें जबलपुर जिले में अकेले दो पैथोलॉजी के करीब 50 से ज्यादा कलेक्शन सेंटर खोले। अब कोविड सैंपल की जगह ब्लड सैंपल लेने का काम किया जा रहा है।