आपराधिक घटना होने पर टीआई ही नहीं, एसपी-आईजी भी होंगे जिम्मेदार

आपराधिक घटना होने पर टीआई ही नहीं, एसपी-आईजी भी होंगे जिम्मेदार

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को मंत्रालय से वीसी के जरिए प्रदेश की कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में अपराध सहन नहीं किए जाएंगे। सीएम ने कहा कि किसी भी आपराधिक घटना के लिए अब सिर्फ टीआई नहीं, बल्कि एसपी और आईजी भी जिम्मेदार होंगे। दोषी अधिकारियों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी। हमारी सरकार में पैसे लेकर पोस्टिंग नहीं होती है, बल्कि मेरिट के आधार पर जिले दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब वे प्रत्येक सोमवार को मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस बिना किसी दवाब के काम करे। इसके लिए विशेष अभियान भी चलाया जाए। उन्होंने कहा कि किसी की चिंता न करें, अपराधियों को संरक्षण न दे। जो देगा उसे मैं देख लूंगा। आगामी दिनों में आने वाले त्योहारों को ध्यान में रखते हुए भी सावधानी रखी जाए। कानून व्यवस्था प्रथम प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि यदि आॅनलाइन अपराध हो रहे हैं, तो उस पर भी ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों से अपराध होते हैं, तो वहां के अधिकारियों का सहयोग अपराध खत्म करने में लिया जाए।

...तो संपत्ति राजसात करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराधियों को क्रश करें, ताकि उनमें पुलिस का खौफ रहे। उन्होंने पुलिस अधीक्षकों से कहा कि बदमाशों की सूची बनाएं। यदि बदमाश पकड़ में नहीं आ रहे हैं, तो इनकी संपत्ति को राजसात किया जाए। सीएम ने कहा कि बैंक कर्मचारियों के नाम पर कुछ लोग वित्तीय अपराध भी कर रहे हैं, इन्हे रोकें और माफिया, चिट फंड वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें।