मतगणना स्थल पर ड्यूटी में लगे अधिकारी- कर्मचारियों को एसपी ने किया ब्रीफ
जबलपुर। लोकसभा चुनाव की होने वाली मतगणना को देखते हुए सोमवार को जवाहर लाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय अधारताल में एसपी आदित्य प्रताप सिंह के द्वारा एएसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा, एएसपी ग्रामीण सोनाली दुबे की उपस्थिति में मतगणना ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को ड्यूटी के संबंध मे ब्रीफ किया गया, ब्रीफिंग में मतगणन ड्यूटी में लगे सभी राजपत्रित अधिकारी के साथ साथ शहर एवं देहात के थाना प्रभारी भी मौजूद थे।
एसपी ने बताया कि मतगणना के दौरान शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था सुबह साढ़े 4 बजे से लगाई गई है। इसमें लगभग 1 हजार पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को तैनात किया गया है। एसपी ने बताया कि मतगणना को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए विस्तार से ब्रीफ करते हुए निर्देशित किया गया कि निर्धारित पार्किंग में वाहन रखने के पश्चात प्रत्याशी, चुनाव अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता, प्रवेश हेतु पैदल निर्धारित गेट से जारी परिचय पत्र धारण कर प्रवेशद्वार पर चेकिंग के बाद प्रवेश कर सकेंगे।
मतगणना भवन के अंदर इलेक्ट्रानिक डिवाईस जैसे मोबाइल, कैल्कुलेटर, लैपटॉप, स्मार्टवॉच तथा बैग, खाद्य सामाग्री आदि ले जाना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा शहर के प्रमुख स्थानों पर फिक्स पिकेट्स प्वाईट एवं विजय जुलूस के लिए व्यवस्था लगाई गई हैं। सामुदायिक सौहार्द एंव कानून व्यवस्था बनाए रखने में किसी भी प्रकार की कोई चूक नहीं होनी चाहिए, छोटी से छोटी घटना की सूचना पर, घटना का बारीकी से समीक्षा करते हुए विधिसंगत निष्पक्ष कार्रवाई की जाए। चुनाव आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए।
ऐसी रहेगी व्यवस्था
- मुख्य परिसर प्रवेश द्वार क्रमांक 1 कृषि नगर कॉलोनी वाला (यह प्रवेश द्वारा पूर्णत: बंद रहेगा)
- आईसीएच के पीछे स्थित मैदान पार्किंग (एजेन्ट एवं शासकीय कमिर्यों के वाहन हेतु)
- आईसीएच प्रवेश द्वार (यहां से एजेंटो तथा शासकीय कमिर्यों को प्रवेश दिया जाएगा)
- आईसीएच के बाजू में स्थित प्रवेश द्वार (पूर्णत: बंद रहेगा)
- मुख्य परिसर प्रवेश द्वार क्रमांक 2 (पूर्णत: बंद रहेगा)
- मुख्य परिसर प्रवेश द्वार क्रमांक 4 हनुमान जी मंदिर के बाजू में स्थित (यहां से वरिष्ठ अधिकारियों एवं प्रत्याशियों को वाहन सहित पार्किंग स्थल तक प्रवेश दिया जाएगा।