विवाद का दुखद अंत,नर्स को चाकू से गोदकर आरक्षक ने लगाई फांसी
जबलपुर। समीपी नरसिंहपुर में एक पुलिस आरक्षक ने स्टाफ नर्स का चाकू से गला रेत दिया। इसके बाद नर्स के घर में फांसी लगा ली। फांसी लगाने से आरक्षक की मौत हो गई। नर्स की हालत गंभीर है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरक्षक अनिल बेलवंशी (33) मंगलवार रात करीब 8:30 बजे जिला अस्पताल की 30 वर्षीय स्टाफ नर्स के साहू का बगीचा स्थित घर पहुंचा। यहां दोनों का विवाद हुआ। आरक्षक अनिल ने कहासुनी के बाद चाकू से नर्स के पेट और गर्दन पर वार किए। इससे नर्स गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद आरक्षक ने नर्स के घर में ही फांसी लगा ली। रात में ही क्षेत्र में रहने वाली अन्य नर्सों ने दोनों के बीच हुए विवाद की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद रात करीब 9:30 बजे पुलिस मौके पर पहुंची। यहां आरक्षक का शव घर में फांसी पर लटका मिला। नर्स घायल अवस्था में पड़ी मिली।
बालाघाट का रहने वाला था आरक्षक
आरक्षक अनिल बेलवंशी बालाघाट जिले का रहने वाला था। नर्स छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव की रहने वाली है। रेप के आरोप लगने के बाद से आरक्षक ठेमी में पदस्थ था। नर्स जिला अस्पताल में भर्ती है। आरक्षक का पोस्टमार्टम कर शव उसके घर भेज गया है।
बातचीत के दौरान दोनों में हुआ था विवाद
कोतवाली थाना प्रभारी गौरव चाटे ने बताया कि नर्स ने आरक्षक अनिल के खिलाफ इसी साल अप्रैल में रेप का केस दर्ज कराया था। माना जा रहा है कि अनिल इसी सिलसिले में नर्स से बात करने आया था। यहां दोनों का विवाद हो गया। फिलाहल मामले की जांच कर रहे हैं।
साथी नर्सें पहुंची मौके पर
नर्स के कमरे से चीख पुकार सुनकर पड़ोस में रहने वाली अन्य नर्से पहुंच गईं। देखा तो नर्स खून से लथपथ जमीन पर पड़ी छटपटा रही है, वहीं आरक्षक अनिल फांसी के फंसे पर झूल रहा है। घटना की जानकारी पुलिस को देकर नर्स को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया।