सनातन का न आदि न अंत, कांग्रेस को देना होगा जवाब

सनातन का न आदि न अंत, कांग्रेस को देना होगा जवाब

जबलपुर। इन दिनों फर्जी सर्वे आ रहे हैं, ऑडियो आ रहे हैं,देखो भाई कांग्रेस पार्टी ही फर्जी है, इसलिए फर्जी काम कर रही है। भारतीय जनता पार्टी ने तो विकास किया है, काम किया है इसलिए हम जन आशीर्वाद लेने आए हैं। उनने हमारी सारी योजनाएं बंद कर दीं,और सनातन धर्म का अपमान किया। ये इंडिया गठबंधन ये कहता है कि सनातन को खत्म कर दो। कौन सनातन को खत्म करेगा,सनातन का न आदि है न अंत है ये अनंत है।

ये कहना है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का,वे राजा रघुनाथ शाह,कुंवर रघुनाथ शाह बलिदान दिवस में शहर पहुंचे थे,इस मौके पर मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने उपरोक्त विचार व्यक्त किए। श्री चौहान ने आगे कहा कि सनातन धर्म को डेंगू कह रहे हैं मलेरिया कह रहे हैं,जो मन में आए कहोगे। ये न भारत सहन करेगा और न मध्यप्रदेश। कांग्रेस को जवाब देना होगा मैडम सोनिया गांधी,राहुल गांधी या कमलनाथ या दिग्विजय सिंह को बोलना होगा। जिनके मन में आक्रोश है वे आक्रोश रैली निकालें हम तो जन आ शीर्वाद लेने निकले हैं।

कांग्रेस ने एक परिवार के नाम पर रखे नाम

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस मौके पर कहा कि रानी दुर्गावती का शौर्य और जीवन चरित्र अगली पीढ़ी तक पहुंचे इसके लिए हम उनका दिव्य और भव्य स्मारक बनवाएंगे। उनके जीवन काल का 500 वां वर्ष प्रारंभ हो रहा है। कांग्रेस ने एक ही परिवार के नाम पर सब कुछ नामकरण किया है मगर हमने रानी कमलापति के नाम पर भोपाल में रेलवे स्टेशन बनाया। शंकरशाह की यूनिवर्सिटी जबलपुर में बनाई। भगवान बिरसा मुंडा,टंट्या मामा इन सबके स्थान बनाए।