रेत माफियाओं ने की पुलिस पर फायरिंग, ट्रैक्टर लेकर भागे

रेत माफियाओं ने की पुलिस पर फायरिंग, ट्रैक्टर लेकर भागे

मुरैना। चंबल नदी के चिन्नौनी थाना क्षेत्र के तिन्दोखर घाट पर बीती रात्रि पुलिस और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में रेत माफियाओं का धरपकड़ अभियान चलाया गया। जानकारी के अनुसार, चिन्नौनी थाना क्षेत्र में चंबल नदी के तिदोखर घाट पर आधी रात को कार्रवाई करने के लिए झुंडपुरा चौकी का अमला पहुंचा था। पुलिस ने 14 ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध रेत उत्खनन करते हुए घाट पर पकड़ लिया था।

पुलिस की टीम ने 7 ट्रैक्टरों और 14 ट्रॉलियों को घेरकर कब्जे में ले लिया था। कुछ देर बाद रेत माफिया के लोगों ने पुलिस की टीम को घेर लिया व फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग करने के बाद रेत माफिया पुलिस के कब्जे से 7 ट्रैक्टर और 2 ट्रॉली छुड़ाकर भाग गए। फायरिंग की सूचना मिलते ही देर रात कैलारस, देवगढ़, पहाड़गढ़, सबलगढ़ व वन विभाग की टीम चंबल नदी के घाट पर पहुंची और घाट पर रखी 12 ट्रॉलियों को जब्त किया।