रेत की खदान धंसकी, मां-बेटे समेत तीन की मौत, तीन गंभीर
सिहोरा। गोसलपुर थाना क्षेत्र के कटरा रमखिरिया के बरनू नदी के किनारे बुधवार को भसुआ रेत खदान धंसक गई। रेत और मिट्टी में दबने के कारण जहां मां-बेटे समेत तीन की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ, जब एक ही परिवार के यह सभी लोग वहां रेत निकाल रहे थे। बताया जा रहा है कि सभी एक मंदिर निर्माण के लिए यह रेत निकाल रहे थे। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार के कहने पर रेत की खुदाई हो रही थी। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए जांच शुरू कर दी है।
गोसलपुर पुलिस ने बताया कि कटरा निवासी मुन्नीबाई उसका बेटा मुकेश, राजकुमार, खशबू बसोड़, चांदनी और बल्लू बसोड़ रमखिरिया में बरनू नदी में बुधवार की सुबह रेत खोदने के लिए गए थे। सभी घाट के किनारे एक टीले को खोदकर मिट्टी निकाल रहे थे, लेकिन तभी खदान धंसक गई, जिससे मिट्टी और रेत सभी पर गिरी और वह मलबे में दब गए। चीख पुकार सुनते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी को मलबे से निकालकर अस्पताल भिजवाया।
शंकर जी के मंदिर का चल रहा निर्माण
एएसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि मृतक के भाई धर्मेन्द्र और जितेन्द्र ने पूछताछ में बताया कि गांव में ही शंकर जी मंदिर का निर्माण स्थापना के लिए रेत की जरुरत थी, जिसके बाद सभी लोग कुदाल और फावड़ा लेकर बरनू नदी की मेड़ के नीचे से रेत निकाल रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ।
इनकी हुई मौत
अस्पताल में इलाज के दौरान मुन्नीबाई 50, राजकुमार खटीक 25 और मुकेश बसोड़ 35 की मौत हो गई। जबकि खुशब, चांदनी और बल्लू को गंभीर चोटें आई हैं।
रेत निकालने के दौरान मिट्टी धंसकने से तीन लोगों की मौत हो गई और तीन को गंभीर चोटें आई है। मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सूर्यकांत शर्मा, एएसपी ग्रामीण