कार्तिक से ब्रेकअप पर सारा अली ने तोड़ी चुप्पी
सारा अली खान ने हाल ही में कॉफी विद करण-8 में बिना नाम लिए कार्तिक को डेट करने की बात कबूली थी। इसके बाद अब कार्तिक आर्यन ने एक इंटरव्यू में बिना सारा का नाम लिए उन पर तंज कसा है। कार्तिक ने कहा कि कोई रिश्ता क्यों खत्म हुआ ये पब्लिक प्लेटफॉर्म पर चर्चा का विषय नहीं होना चाहिए। हाल ही में फिल्म मैग्जीन को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कार्तिक ने बताया है कि उन्हें अपने पुराने रिश्तों पर बात करना पसंद नहीं है। ना ही ये बताना पसंद है कि उनका ब्रेकअप क्यों हुआ था। कार्तिक ने कहा कि इंसान को साथ बिताए हुए समय और अपनी खुद की इज्जत करनी चाहिए।