अखिल भारती राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के आव्हान पर 9 ,10 अगस्त 2020 को सत्याग्रह आंदोलन

अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के आव्हान पर महंगाई भत्ते पर लगाई रोक वापस लेने, भर्ती पर लगा प्रतिबंध हटाए जाने, सरकारी विभागों एवम बिजली निजीकरण रोकने , बिजली संशोधन बिल को वापस लेने, छटनी किए गए कर्मचारियों की बहाली, सभी अप्रिय श्रम कानूनों संशोधनों को वापस लेने , महामारी के खिलाफ काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने सहित मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जुलाई 19 के डी ए स्थगन आदेश को समाप्त करने, सातवें केंद्रीय वेतनमान के एरियर की अंतिम किस्त का भुगतान करने, काल्पनिक वेतन वृद्धि के स्थान पर नियमित वेतन वृद्धि दिए जाने,सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के स्वत्वो का भुगतान करने , संविदा पर नियुक्ति को स्थायी करने , सेवा वृद्धि करने, पदोन्नत पदनाम दिए जाने सहित अन्य 24 सूत्रीय मांगों को लेकर ,9 एवम 10 अगस्त को सत्यागृह आन्दोलन किया जा रहा है ।
उक्त प्रदर्शन में सभी राज्यों एवं केंद्र शासित राज्यों सहित केन्दीय टेड युनियने कर्मचारी भाग लेंगी।
मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ से संबद्ध होने से उनके आव्हान पर होने वाले प्रदर्शन में मांगों के समर्थन में प्रान्तीय पदाधिकारियों /जिलाध्क्षो से चर्चा कर शामिल होने का निर्णय लिया गया है।
समस्त प्रांतीय पदाधिकारी, संभागीय, जिला, तहसील ,ब्लॉक अध्यक्ष 9 एवम 10 अगस्त को सत्याग्रह आन्दोलन जिला मुख्यालय पर करेंगे।
उक्त प्रदर्शन कोविड-19 कोरोनावायरस महामारी के बचाव हेतु जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए किया जाएगा।