विदा लेते सावन ने 3 घंटे तेज बरसात के साथ दी 1 इंच बारिश सौगात

विदा लेते सावन ने 3 घंटे तेज बरसात के  साथ दी 1 इंच बारिश सौगात

जबलपुर । विदा लेते सावन ने अंतिम दिन 3 घंटे तेज बरसात कर 1 इंच बारिश की सौगात दी। इसके साथ ही अब पूरी उम्मीदें भादों के महीने पर लगा दी हैं। गौरतलब है कि गत वर्ष की तरह इस बार भी मौसम अपने आप को दोहरा रहा है। गत वर्ष में इन्हीं दिनों से बारिश का अनवरत सिलसिला शुरू हुआ था और चंद दिनों में एवरेज को पूरा कर दिया था। रक्षाबंधन के दिन दोपहर करीब साढ़े 3 बजे से बारिश शुरू हुई जिसने देखते ही देखते तेजी पकड़ी। इसके बाद करीब 6 बजे तक बारिश चलती रही और उसके बाद इसकी गति धीमी हो गई। मौसम को देखते हुए लग रहा है कि बारिश जारी रह सकती है। तेज बारिश में शहर के निचले हिस्सों में पानी भर गया। वहीं सड़कों पर भी पानी दिखा।

शहडोल अनूपपुर में भी अच्छी बारिश

बारिश का यह सिलसिला आसपास के जिलों में भी जारी रहा। वहीं शहडोल,अनूपपुरसंभाग के जिलों में सुबह से तेज बारिश जारी है। दूसरी तरफ मंडला, डिंडौरी, नरसिंहपुर में मामूली बूंदाबांदी की खबर है। जबलपुर के आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी दिन भर बारिश हुई है।

बारिश दोहरा सकती है अपना इतिहास

बीते साल अगस्त क शुरूआत से ही तेज बारिश का सिलसिला शुरू हुआ था जो महीने भर में 3 बार चला था। इन 3 फेरों में मानसून ने पूरी कसर पूरी कर दी थी। उम्मीद की जा रही है कि बारिश अपना इतिहास दोहराने जा रही है। गत वर्ष 5,14 और 22अगस्त को बारिश का जो सिलसिला चला था वह कई दिनों तक अनवरत बारिश के रूप से सामने आया था,इससे शहर में पानी ही पानी हो गया था और जलाशय भी लबालब हो गए थे। कई बार तो बरगी बांध के गेट खोलने की नौबत आ गई थी।

यहां भरा पानी

पड़ाव स्थित सब्जी मंडी, दीक्षितपुरा, शीतलपुरी, बल्देवबाग, चेरीताल की आधा दर्जन कॉलोनियों में,सिविक सेंटर, गोलबाजार, पंजाब नेशनल बैंक कॉलोनी, मदनमहल अंडरब्रिज सहित शहर की कई कॉलोनियों में पानी भरा। वहीं नालियां ओवर फ्लो होने से इनकी गंदगी सड़कों पर बहती दिखी।

ऐसा रहा सोमवार को मौसम का मिजाज

सोमवार को अधिकतम तापमान डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से ज्यादा रहा। न्यूनतम तापमान डिग्री रहा जो कि सामान्य रहा। आर्द्रता प्रतिशत रही। सूर्योदय सुबह व सूर्यास्त शाम बजे हुआ। हवाओं की दिशा किमी प्रति घंटे रही। बारिश 24.2 मिमी रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार संभाग के जिलों में बारिश व गरज-चमक के साथ बौछारों की संभावना जताई गई है।