वैज्ञानिकों का दावा- चमगादड़ से नहीं, रैकून से आया कोरोना
न्यूयॉर्क। कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की एक टीम ने पाया कि कोरोना चमगादड़ से नहीं, बल्कि रैकून कुत्ते से फैला हो सकता है। इस टीम के द्वारा 2020 में हूनान सीफूड होलसेल मार्केट और आस-पास के क्षेत्रों से जैनेटिक सैंपल इकट्ठा किया गया था। जांच में पता चला है कि वहां बेचे जाने वाले रैकून कुत्तों में सार्स कोव-2 वायरस मौजूद था, जो कोरोना महामारी फैलने की वजह हो सकता है। सैंपल लेने के बाद चीनी अधिकारियों ने इस बाजार को बंद कर दिया था।
पिंजरे में बंद थे रैकून कुत्ते
अंतर्राष्ट्रीय टीम में एरिजोना यूनिवर्सिटी के बायोलॉजिस्ट माइकल वोरोबे, कैलिफोर्निया के स्क्रिप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट केवायरोलॉजिस्ट क्रिस्टियन एंडरसन और सिडनी यूनिवर्सिटी के बायोलॉजिस्ट डॉ. एडवर्ड होम्स शामिल थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक सैंपल ने उनका ध्यान खींचा। यह हूनान बाजार के स्टॉल से जुड़ी एक गाड़ी से लिया गया था, जिसे होम्स ने 2014 में देखा था। उस स्टॉल में एक अलग पिंजरे वाले पक्षियों के ऊपर पिंजरे में बंद रैकून कुत्ते थे।