सिंधिया ने मंसूर शाह पर चढ़ाए फूल, लिया आशीर्वाद

सिंधिया ने मंसूर शाह पर चढ़ाए फूल, लिया आशीर्वाद

ग्वालियर।सिंधिया राजवंश के कुलगुरू मंसूर शाह बाबा के उर्स पर भाजपा राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विधिविधान से पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने बाबा की मजार पर फूलों अर्पित कर पूजा अर्चना की। साथ ही बाबा की मजार के नीचे बिछाई गई चादर पर फूल गिरने का आशीर्वाद लिया। गुरूवार की शाम भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शाम को करीब 6 बजे मंसूर शाह बाबा की दरगाह पर पहुंचे। पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वहां पर स्नान किया। इसके बाद वह परम्परागत परिधान पहनकर दरगाह के अंदर पहुंचे। वहां पर उन्होंने बाबा की हिंदू और मुस्लिम पद्घति से पूजा अर्चना की। इसके साथ ही बाबा की मजार पर बहुत बड़ा ढेर गुलाब के फूलों का लगा हुआ था। इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बाबा को लोभान अर्पित किया। इसके बाद उन्होंने मोरपंख से बाबा की मजार पर लोभान की धूनी दी । धूनी के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया मजार के सामने बैठ गए और बाबा से अपनी मनोकामना मांगी। इसके बाद बाबा की मजार से एक गुलाब का फूल ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा बिछाई गई चादर पर गिरने का आर्शीवाद दिया। जिसे दरगाह के पुजारी ने उठाकर दिया। उल्लेखनीय है कि मंसूर शाह बाबा बीड महाराष्ट्र के निवासी थे, एक बार महादजी सिंधिया युद्घ पर गए लेकिन महीनों तक उनकी कोई खबर नहीं मिली। महादजी सिंधिया की पत्नी बीड़ में जाकर मंसूर शाह बाबा से मिली और उनसे महादजी सिंधिया के बारे में पूछा। तब बाबा ने कहा कि वह जल्द ही वापस आएंगे। इस भविष्यवाणी के बाद महादजी सिंधिया वापस लौट आए। इसके बाद से ही बाबा सिंधिया परिवार के कुलगुरू बन गए थे। महल में की लोगों व अफसरों से मुलाकात ग्वालियर प्रवास के दौरान सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जयविलास परिसर के रानीमहल में आम लोगों के साथ अपने समर्थकों से मेल-मुलाकात की। साथ ही लोगों परेशानियां दूर करने के लिए शिकायत प्राप्त की। इस दौरान जिला कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक अमित सांघी भी मिलने पहुंचे थे।