बैंकिंग कंपनियों में लिवाली से 500 अंक चढ़ा सेंसेक्स

बैंकिंग कंपनियों में लिवाली से 500 अंक चढ़ा सेंसेक्स

मुंबई। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों में जोरदार लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में दो दिन की गिरावट पर ब्रेक लग गया और ये करीब डेढ़ फीसदी तक की बढ़त में एक सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर पर बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 498.65 अंक यानी 1.43 प्रतिशत उछलकर 35,414.45 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 127.95 अंक यानि 1.24 फीसदी की मजबूती के साथ 10,430.05 अंक पर बंद हुआ। यह दोनों प्रमुख सूचकांकों का 23 जून के बाद का उच्चतम स्तर है। एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी जैसी दिग्गज कंपनियों ने बाजार की बढ़त में अहम योगदान दिया। बाजार में शुरुआती तेजी कुछ कम रही, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ग्राफ लगातार ऊपर की ओर बढ़ता गया।