चंदन चोरी कर ठिकाने लगाने के आरोप में सात गिरफ्तार

चंदन चोरी कर ठिकाने लगाने के आरोप में सात गिरफ्तार

इंदौर। बीते दिनों मंत्री तुलसीराम सिलावट के रेसीडेंसी स्थित शासकीय आवास सहित अन्य पॉश इलाके से चंदन के पेड़ काटकर तस्करी करने वाले एक अंतर्राज्यीय संगठित गिरोह को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है। मामले की जांच कर रही संयोगितागंज थाना पुलिस ने गैंग के मुखिया सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए आरोपियों में चंदन चोरी के साथसाथ चोरी का माल खरीदने बिकवाने वाले इनके सहयोगी भी शामिल है। पुलिस ने दावा किया कि आरोपियों ने क्षेत्र में कई वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपियों से चंदन की लकड़ी काटने के औजार व हथियार भी बरामद किए है।

पुलिस उपायुक्त जोन 3 मनीष अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्त में आए आरोपियों की पहचान शहजाद निवासी चंदन नगर स्थाई पता जिला आगर, मांगीलाल बागरी निवासी नागदा, बलवंत बागरी निवासी नागदा, भोला बागरी निवासी नागदा को चंदन के पेड़ काटकर चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इनके अलावा आकिब अली निवासी बाणगंगा को चोरी का चंदन खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके सहयोगी के रूप सादिक और फारूक रउफ को भी गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्त में आए बदमाश आदतन अपराधी बताए गए हैं। फरार आरोपियों के खिलाफ दस हजार रुपए के इनाम की भी उद्घोषणा की गई थी।