जुम्मा- चुम्मा पर कियारा के साथ थिरके शाहिद कपूर

शा हिद कपूर, कियारा आडवाणी, वरुण धवन, टाइगर श्रॉफ और जैकलीन फर्नांडीज समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स दोहा एक इवेंट ‘एंटरटेनर नंबर 1‘ के लिए पहुंचे हैं, जहां वह परफॉर्म देंगे। इसी बीच शाहिद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह अमिताभ बच्चन के आईकॉनिक सॉन्ग जुम्मा- चुम्मा पर डांस करते हुए नजर आए। वीडियो में शाहिद के साथ कियारा आडवाणी और जैकलीन नजर आ रही हैं। इन सभी के डांस रिहर्सल की कई क्लिप और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। शाहिद जल्द ही दिनेश विजान की अगली रोमांटिक फिल्म में नजर आएंगे।