केजरीवाल संग हुई शाह की मीटिंग, 6 दिन बाद दिल्ली में होगी 3 गुना टेस्टिंग

केजरीवाल संग हुई शाह की मीटिंग, 6 दिन बाद दिल्ली में होगी 3 गुना टेस्टिंग

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना से बिगड़ते हालात को लेकर चल रही गृह मंत्री अमित शाह की हाईलेवल मीटिंग हुई। बैठक में दिल्ली की जनता की सुरक्षा व इस संक्रमण को रोकने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। शाह ने बताया कि दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए बेड की कमी को देखते हुए केंद्र सरकार ने तुरंत 500 रेलवे कोच दिल्ली को देने का निर्णय लिया है। इन रेलवे कोच से दिल्ली में 8000 बेड बढ़ेंगे। दिल्ली के कन्टेनमेंट जोन में कॉन्टैक्ट मैपिंग अच्छे से हो पाए इसके लिए घर-घर जाकर हर एक व्यक्ति का व्यापक स्वास्थ्य सर्वे किया जायेगा, जिसकी रिपोर्ट 1 सप्ताह में आ जाएगी। उन्होंने कहा, अगले दो दिन में कोरोना की टेस्टिंग को बढाकर दोगुना और 6 दिन बाद टेस्टिंग को बढ़ाकर तीन गुना कर दिया जायेगा। साथ ही कुछ दिन के बाद कन्टेनमेंट जोन में हर पोलिंग स्टेशन पर टेस्टिंग की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी।