आईटी प्रोफेशनल्स को झटका, H-1 वीजा फीस में 170% की बढ़ोतरी

आईटी प्रोफेशनल्स को झटका, H-1 वीजा फीस में 170% की बढ़ोतरी

वाशिंगटन। अमेरिकी सरकार आईटी प्रोफेशनल्स के लिए एच1बी वीजा का शुल्क बढ़ाने की तैयारी में है। बता दें, अमेरिका इन दिनों 40 साल में सबसे अधिक महंगाई को झेल रहा है। ऐसे में बाइडेन सरकार कई आर्थिक पहलुओं पर काम कर रही है। एच-1बी वीजा की फीस बढ़ने का सबसे ज्यादा नुकसान अमेरिकी व इंडियन टेक कंपनियों को होगा, क्योंकि इसी वीजा पर वो अपने काम को आउटसोर्स कर पाती हैं। एच-1 कैटेगरी जिसमें एच-1बी वीजा शामिल है, इसकी फीस 170 प्रतिशत बढ़ सकती है, जो 460 डॉलर (38 हजार रुपए) से बढ़कर 780 डॉलर (64,428 रुपए) हो जाएगी। वहीं एल-1 कैटेगरी की वीजा फीस 301 प्रतिशत बढ़ सकती है। अभी ये 460 डॉलर है, जो 1,385 डॉलर (1.15 लाख रुपए करीब) हो सकती है। इसी तरह असाधारण कौशल रखने वाले वर्कर्स को ओ-1 कैटेगरी का वीजा दिया जाता है, इसकी फीस भी 229 प्रतिशत बढ़ाने का प्रस्ताव है। ये 460 डॉलर की बजाय 1,055 डॉलर (लगभग 87 हजार रुपए) हो सकती है।

अमीरों को झटका, ईबी-5 वीजा की फीस 303% बढ़ी

अमेरिका में इंवेस्ट करने या एंटरप्रेन्योर बनने की इच्छा रखने वालों को ईबी-5 वीजा दिया जाता है। इसे करोड़पति वीजा भी कहते हैं। इसकी फीस 303% बढ़ सकती है यानी ये 3,675 डॉलर (3.03 लाख रु.) से बढ़कर 11,160 डॉलर (9.21 लाख रुपए) हो जाएगी।

प्रीमियय प्रोसेसिंग पहले की तरह 

हालांकि सभी तरह के वीजा की प्रीमियम प्रोसेसिंग की फीस पहले की तरह 2,500 डॉलर (2.06 लाख रुपए) ही रखी गई है। जबकि अन्य कुछ शुल्क को कम करने का भी प्रस्ताव है। अमेरिका के गृह मंत्रालय ने मंगलवार को इन प्रस्तावित फीस हाइक की जानकारी फेडरल रजिस्टर (सरकारी गजट) में दी।

अमेरिका ने भारतीयों को दिए 1.25 लाख स्टूडेंट वीजा

भारत में अमेरिकी दूतावास व वाणिज्य दूतावासों ने रिकॉर्ड संख्या में भारतीयों को स्टूडेंट वीजा दिए हैं। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, भारत में अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावासों ने अपना रिकॉर्ड तोड़ते हुए वित्तीय वर्ष 2022 में करीब 1,25,000 स्टूडेंट वीजा जारी किए। ये दिखाता है कि हर साल बड़ी संख्या में भारतीय स्टूडेंट्स हायर एजुकेशन के लिए अमेरिका का रुख करते हैं। उन्होंने बताया कि भारत में वीजा साक्षात्कार नियोजन में लगने वाले समय को कम करने के लिए अमेरिका हर संभव कदम उठा रहा है। हम जल्द ही वीजा संबंधी परेशानियां दूर करेंगे।