निशानेबाजों ने सोना, वुशु में रोशिबिना ने रजत और अनुष ने व्यक्तिगत ड्रेसेज में भारत को पदक दिलाया
हांगझोउ । एशियन गेम्स में गुरुवार को भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल जीते। पदक तालिका में भारत 6 गोल्ड, 8 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल सहित 25 मेडल के साथ पांचवें स्थान पर काबिज है। भारत की पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने गुरुवार को एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता, लेकिन व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने वाले सरबजोत सिंह और अर्जुन सिंह चीमा पदक जीतने में नाकाम रहे। सरबजोत, चीमा और शिव नरवाल ने बेहद करीबी मुकाबले में चीन की टीम को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया और भारत को निशानेबाजी में चौथा स्वर्ण पदक दिलाया। भारतीय निशानेबाज मौजूदा खेलों में अब तक चार स्वर्ण, चार रजत और पांच कांस्य पदक जीत चुके हैं। भारतीय तिकड़ी ने क्वालिफिकेशन में कुल 1734 अंक जुटाए, जो चीन की टीम से एक अधिक है। चीन को रजत जबकि वियतनाम (1730) को कांस्य पदक मिला।
सऊदी अरब से 2-0 से हारकर भारतीय फुटबॉल टीम एशियाई खेलों से बाहर
सऊदी अरब की मजबूत टीम गुरुवार को एशियाई खेलों की पुरुष फुटबॉल स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं दिखा सकी, लेकिन इसके बावजूद वह भारतीय टीम की चुनौती 2-0 से खत्म करके अगले दौर में जगह बनाने में सफल रही। सऊदी अरब के फॉरवर्ड मोहम्मद खलील मारान ने 51वें और 57वें मिनट में दो गोल कर सुनील छेत्री की अगुआई वाली भारतीय टीम का अभियान खत्म कर दिया।
नाओरेम ने वुशु में जीता रजत
भारत की नाओरेम रोशिबिना देवी ने गुरुवार को एशियाई खेलों की महिला 60 किग्रा वुशु सांडा फाइनल में स्थानीय दावेदार वू शियाओवेई के खिलाफ 0-2 की शिकस्त के साथ रजत पदक जीता। रोशिबिना को गत चैंपियन शियाओवेई के खिलाफ जूझना पड़ा और उन्होंने चीन की खिलाड़ी को अच्छी शुरुआत करने का मौका दिया। जजों ने दो दौर के बाद शियाओवेई को विजेता घोषित किया। चीन की खिलाड़ी पहले दौर से ही आक्रामक दिखी और उन्होंने रोशिबिना को गिराकर अंक बनाए। बता दें कि रोशिबिना ने 2018 में जकार्ता खेलों में कांस्य पदक जीता था।
अनुष ने ड्रेसेज में जीता कांस्य
भारत के अनुष अग्रवाला ने गुरुवार को एशियाई खेलों में घुड़सवारी की व्यक्तिगत ड्रेसेज स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया। ‘एट्रो’ पर घुड़सवारी कर रहे अग्रवाला ने 73.030 अंक जुटाए, जिससे वह तीसरे स्थान पर रहे और इस तरह उन्होंने एशियाड में अपना दूसरा पदक हासिल किया। मलेशिया के बिन मोहम्मद फाथिल मोहम्मद काबिल अम्बाब ने 75.780 अंक के कुल स्कोर से स्वर्ण पदक और हांगकांग के जैकलीन विंग यिंग सियू ने 73.450 अंक से रजत पदक जीता। इस स्पर्धा में शामिल अन्य भारतीय हृदय विपुल छेदा पदक स्पर्धा तक नहीं पहुंच सके और बाहर हो गए।
रामकुमार-माइनेनी की जोड़ी पुरुष युगल स्वर्ण से एक जीत दूर, बोपन्ना-भोसले का पदक पक्का
भारतीय टेनिस के लिए गुरुवार का दिन अच्छा साबित हुआ, जिसमें रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी ने एशियाई खेलों की पुरुष युगल वर्ग के स्वर्ण पदक दौर में प्रवेश कर लिया, जबकि रोहन बोपन्ना और रूतुजा भोसले की मिश्रित जोड़ी ने भी सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्का कर लिया। माइनेनी और रामकुमार की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने सेमीफाइनल में कोरिया के सियोंगचान होंग और सूनवू क्वोन की जोड़ी को 6.1, 6.7, 10.0 से हराकर स्वर्ण पदक मुकाबले में जगह बनाई। अब भारतीय टीम का सामना शुक्रवार को फाइनल में चीनी ताइपै की जोड़ी से होगा जिसने थाईलैंड को हराया। इधर, बोपन्ना और भोसले ने मिश्रित युगल के क्वार्टरफाइनल में कजाखस्तान के झिबेक कुलाम्बाएवा और ग्रिगोरी लोमाकिन को 7-5, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
पुरुष और महिला स्क्वाश टीम ने भारत के लिए पदक पक्के किए
भारतीय पुरुष और महिला स्क्वाश टीम ने गुरुवार को यहां अपने वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचकर एशियाई खेलों में पदक पक्के किये। पुरुष टीम ने पूल के अंतिम मुकाबले में नेपाल को 3-0 से शिकस्त दी, जबकि महिला टीम ने मलेशिया के खिलाफ अपने अंतिम पूल बी मैच में 0-3 की एकतरफा हार के बावजूद सेमीफाइनल में जगह बनाकर पदक पक्का किया। दोनों टीमों ने अपने अपने पूल में शीर्ष दो स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई और अपने पदक पक्के किए। स्क्वाश में सेमीफाइनल में हारने वालों को भी कांस्य पदक मिलता है। पुरुषों की टीम स्पर्धा में अभय सिंह ने अमृत थापा मागर को 17 मिनट में 11-2, 11-4, 11-1 से मात दी।
टेबल-टेनिस में मनिका, शरत व साथियान प्री क्वार्टर फाइनल में
भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा, शरत कमल और जी साथियान ने गुरुवार को यहां अपने प्रतिद्वंद्वियों पर जीत दर्ज कर एशियाई खेलों की एकल टेबल टेनिस स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। पिछले एशियाड के टीम कांस्य पदक विजेता शरत ने मालदीव के मोहम्मद शफान इस्माल को कोई मौका नहीं दिया और 11- 9, 11-2, 11-7, 11-7 से जीत हासिल की। साथियान ने भी सऊदी अरब के तुर्की लाफी अलमुताइरी पर दबदबा बनाते हुए 11-5, 11-6, 11-9, 11-2 से जीत दर्ज की। मनिका ने नेपाल की नबीता श्रेष्ठ को 11 . 5, 11 . 4, 11 . 3, 11 . 2 से हराया। अब उनका सामना थाईलैंड की सुथासिनी सावेत्ताबुत से होगा।
मुक्केबाज जैस्मिन ने सऊदी अरब की हदील को हराया
राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता जैस्मिन लंबोरिया ने एशियाई खेलों की मुक्केबाजी प्रतियोगिता के महिला 60 किग्रा वर्ग में सऊदी अरब की हदील गजवान अशोर को हरा दिया। अपने पहले एशियाई खेलों में हिस्सा ले रही जैस्मिन ने पांच मिनट से भी कम समय में हदील को आरएसी (रैफरी ने मुकाबला रोका) से हराया। पहले दौर में जैस्मिन को बाई मिली थी और हदील के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने अपने दमदार मुक्कों से पूरी तरह दबदबा बनाया। रैफरी ने सऊदी अरब की मुक्केबाज को दो ‘स्टैंडिंग काउंट’ दिए और फिर दूसरे दौर के मुकाबले को रोक दिया। जैस्मिन अब ओलिंपिक कोटा और इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में पदक जीतने से सिर्फ एक जीत दूर हैं।