कॉफी पीकर शॉपिंग करने से 50 प्रतिशत बढ़ जाता है बिल

कॉफी पीकर शॉपिंग करने से 50 प्रतिशत बढ़ जाता है बिल

वॉशिंगटन। एक नए शोध के मुताबिक, खरीदारी पर निकलने से पहले, एक कप कॉफी पीने से आप करीब 50% ज्यादा पैसा खर्च कर सकते हैं। जर्नल आॅफ मार्केटिंग में प्रकाशित शोध ये कहता है कि ऐसा करने से आप 30% तक ज्यादा सामान खरीदते हैं। ऐसा नहीं है कि कैफीन केवल खर्च किए गए पैसे या खरीदे हुए सामान की संख्या पर ही असर डालता है, बल्कि यह इसपर भी असर करता है कि हम क्या खरीद रहे हैं।

कॉफी से कम हो जाता है सेल्फ कंट्रोल

शोध के लेखक दिपायन बिस्वास का कहना है कि कैफीन, एक शक्तिशाली उत्तेजक है जो दिमाग में डोपामाइन छोड़ता है। डोपामाइन मन और शरीर को उत्तेजित करता है। इससे आप ऊर्जा से भर जाते हैं। इससे आवेग बढ़ता है। सेल्फ कंट्रोल कम हो जाता है। नतीजा यह होता है कि कैफीन का सेवन करने से आप ज्यादा खरीदारी करते हैं, लिहाजा खर्च भी ज्यादा होता है।

स्टोर में 50 प्रतिशत ज्यादा किया खर्च

\शोध के लिए, फ्रांस में एक होमवेयर रिटेल स्टोर और स्पेन में एक डिपार्टमेंट स्टोर के बाहर लोगों को कॉफी की पेशकश की गई। 300 से ज्यादा लोगों को शॉपिंग करने से पहले - कैफीन वाली कॉफी, बिना कैफीन वाली कॉफी और पानी पीने के लिए दिया गया। इसके बाद, स्टोर से बाहर निकलते ही उन्हें अपने बिल्स दिखाने के लिए कहा गया। शोध में पाया गया कि कैफीनयुक्त कॉफी पीने वाले लोगों ने बाकी की तुलना में बहुत ज्यादा पैसे खर्च किए।

आनलाइन शॉपिंग में खरीदे गैरजरूरी सामान

दूसरी स्टडी आनलाइन शॉपिंग पर की गई जिसमें 200 लोगों को शामिल किया गया। लोगों को 66 चीजों की एक लिस्ट से सामान चुनने के लिए कहा गया। लोगों ने कॉफी पीने के बाद जोश में आकर कई गैरजरूरी चीजों को कार्ट में जोड़ा। जबकि कैफीन नहीं लेने वालों ने समझदारी से चीजें चुनीं। शोध में कहा गया है कि मॉडरेट कॉफी ड्रिंकर जोश में खरीदारी करते हैं, लेकिन जो लोग बहुत ज्यादा कॉफी पीते हैं उनपर इसका असर कम होता है।