श्रद्धा की हड्डियों को ग्राइंडर में पीसकर सड़क पर फेंका था पाउडर

श्रद्धा की हड्डियों को ग्राइंडर में पीसकर सड़क पर फेंका था पाउडर

नई दिल्ली। श्रद्धा वालकर हत्याकांड में दिल्ली पुलिस की ओर से दाखिल की गई चार्जशीट में आफताब के कबूलनामे से कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। आफताब ने लाश के टुकड़ों को जलाया और कई हड्डियों को ग्राइंडर में पीसकर उसके पाउडर को सड़क पर फेंका था। आरोपी ने बताया कि डेड बॉडी को डिस्पोज करने के लिए उसके छोटे-छोटे टुकड़े करके एक बड़े ब्रीफकेस में डालकर कही फेंकने की प्लानिंग की। जिसके लिए आफताब ने मंदिर वाली रोड छत्तरपुर के पास दुकान से ट्रेश बैग, एक चाकू और एक चॉपर खरीदा था। इसके बाद उसकी डेड बॉडी के टुकड़े करने शुरू किए। केस में आफताब के खिलाफ दायर चार्जशीट पर साकेत कोर्ट ने संज्ञान लिया है। कोर्ट ने 21 फरवरी सुनवाई करेगी।