बोट क्लब, प्रेमपुरा, वन विहार में भी चलेंगी स्मार्ट साइकिल

भोपाल । बोट क्लब, वन-विहार और प्रेमपुरा घाट के आसपास के क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त करने के लिए स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ‘इंडिया साइकिल फॉर चेंज चैलेंज’ के अंतर्गत पब्लिक बाइक शेयरिंग का दायरा बढ़ाने जा रही है। वन विहार के गेट के दोनों तरफ लगभग 30 साइकिलें बढ़ाई जाएंगी। इससे वन विहार आने वाले पर्यटक भी इन सायकिलों का इस्तेमाल कर सकेंगे। साइकिल फॉर चेंज चैलेंज के अंतर्गत स्मार्ट सिटी कंपनी ने पीबीएस के किराए की दरें भी आधी कर दी हैं। स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने बोट क्लब वाले गेट पर 10 साइकिलें और प्रेमपुरा की ओर 20 साइकिलें रखने के लिए डॉकिंग स्टेशन लगाने की तैयारी भी शुरू कर दी है। इसके साथ ही वन विहार प्रबंधन से भी साइकिलों को लेकर चर्चा की गई है, ताकि पर्यटक पीबीएस की साइकिल लेकर वन विहार की सैर कर सकें। एक छोर से सायकिल लेकर पर्यटक वन विहार के दूसर छोर पर स्थित डॉकिंग स्टेशन पर साइकिल छोड़ सकेंगे। इससे बोट क्लब के साथ-साथ प्रेमपुरा घाट के तरफ भी पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा। भोपाल समार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आदित्य सिंह ने बताया कि साइकिलिंग को लेकर नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है।
सेनेटाइज होंगी साइकिलें
कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए पर्यटकों की सुरक्षा के लिए भोपाल स्मार्ट सिटी ने चार्टड बाइक के सहयोग से साइकिलों को दिन में दो बार सेनेटाइज करने का फैसला लिया है। जीपीएस युक्त इन साइकिलों की मॉनिटरिंग स्मार्ट सिटी के इंटिग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से की जाएगी ।
साइकलिंग को बढ़ावा देने पीबीएस का किराया आधा
आम नागरिकों की सहूलियत और साइकिल फॉर चेंज के अंतर्गत भोपाल स्मार्ट सिटी ने साइकिल की किराए की दरें आधी कर दी हैं। जानकारी के अनुसार, मेंबरशिप वाले साइकिल चालकों के लिए पीबीएस का किराया 5 रुपए प्रति घंटा कर दिया गया है। पीबीएस की सदस्यता लेने वाले साइकिल चालकों के लिए पहला आधा घंटा मुμत रहेगा। गैर सदस्यों के लिए साइकिलिंग चार्ज 20 रुपए से घटा कर 10 रुपए कर दिया गया है। नॉन मेंबर्स के लिए साइकिल की दरें पहले आधे घंटे के लिए 5 रुपए रहेंगी।