धुआंधार सपाट हुआ,नर्मदा का जलस्तर बढ़ा

धुआंधार सपाट हुआ,नर्मदा का जलस्तर बढ़ा

जबलपुर । गत दिवस हुई बारिश के बाद नर्मदा तटों पर जलस्तर बढ़ गया है जिससे भेड़ाघाट का धुआंधार अब सपाट नजर आने लगा है। वहीं सोमवार को बिलकुल बारिश नहीं हुई और दिन भर तीखी धूप खिली रही। इससे उमस में इजाफा हुआ और लोगों को बेचैनी का सामना करना पड़ा। रविवार को हुई झमाझम बारिश के बाद लोग उम्मीद कर रहे थे कि सोमवार को यह क्रम जारी रहेगा मगर ऐसा नहीं हुआ। उलटे तीखी धूप का सामना करना पड़ा। आसमान में बादल जरूर नजर आए मगर वे बरसे नहीं। बरगी बांध भी अभी करीब 7 मीटर खाली है। हालाकि नर्मदा का जलस्तर बढ़ा है। कैचमेंट इलाके में पानी आने के कारण बांध धीमी गति से ही सही मगर भर रहा है।

ऐसा रहा सोमवार को मौसम का मिजाज

सोमवार को अधिकतम तापमान31.2डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा रहा। न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री रहा जो कि सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा रहा।