नशे के इंजेक्शन लेकर घूम रहे थे तस्कर, 2 गिरफ्तार

नशे के इंजेक्शन लेकर घूम रहे थे तस्कर, 2 गिरफ्तार

जबलपुर । हनुमानताल थाना पुलिस ने क्राइम ब्रांच की टीम के साथ नाबालिग के पास से नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार ये इंजेक्शन खतरनाक हैं, जिससे किसी की जान भी जा सकती है। पुलिस ने आरोपी से 3 हजार 435 इंजेक्शन जब्त कर एक फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। हनुमानताल टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शुक्रवारी बजरिया कुलिया के पास दबिश दी। पुलिस ने एक नाबालिग के साथ दो व्यक्तियों को देखा, लेकिन पुलिस को देखते ही एक व्यक्ति वहां से भाग गया, पुलिस ने 2 लड़कों को पकड़ा। पुलिस को पूछताछ में एक ने स्वयं को 16 वर्ष का होना बताया और दूसरे ने अपना नाम यश सोनी (19), निवासी फूटाताल, बताया, जबकि भागने वाले व्यक्ति का नाम महेश विश्वकर्मा उर्फ साहू बताया। पुलिस ने दोनों को तलाशी ली, तो उनके पास से 41 बॉक्स में 1025 नग इंजेक्शन मिले, जिनकी कीमत करीब 29 हजार 725 रुपए होगी, वहीं दूसरे यश सोनी के पास एक बोरी में इंजेक्शन मिले, जिनकी कीमत करीब 1760 रुपए होगी, इसके साथ ही 30 डिब्बे में 750 इंजेक्शन जब्त किए, जो 21 हजार रुपए के हैं। इसके अलावा दोनों के पास से पुलिस ने दोनों 60 डिब्बे में 1500 इंजेक्शन जब्त कि, जिनकी कीमत 42 हजार रुपए है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे महेश विश्वकर्मा उर्फ साहू से इंजेक्शन बेचने के लिए लाए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर अपराध दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।