इंडियाज बेस्ट डांसर में जज होंगी सोनाली बेंद्रे

इं डियाज बेस्ट डांसर के तीसरे सीजन की शुरुआत 8 अप्रैल को रात 8 बजे से होगी। सोनी एंटरटेनमेंट के इस शो में देश भर के डांस प्रेमी अपना हुनर दिखाते हैं। इस बार स्पेशलिस्ट्स जज सोनाली बेंद्रे, टेरेंस लुइस को इम्प्रेस करने के लिए आॅडिशन राउंड में अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस देंगे। सोनाली ने कहा हर कंटेस्टेंट अलग होता है और हर डांसर अलग एरिया से आता है। मेरा एकमात्र पैरामीटर उनकी क्रिएटिविटी, पैशन और उनकी लीक से हटकर परफॉर्मेंस होगी।