मणिकर्णिका में 80 प्रतिशत सीन कटने के बाद सोनी सूद ने छोड़ी थी फिल्म

मणिकर्णिका में 80 प्रतिशत सीन कटने के बाद सोनी सूद ने छोड़ी थी फिल्म

मुंबई। सोनू सूद ने कहा है कि मणिकर्णिका में उनके 80 फीसदी सीन काट देने के बाद उन्होंने फिल्म छोड़ी थी।  सोनू ने कहा कि उन्होंने इस फिल्म को  4 महीने दिए थे और कई प्रोजेक्ट्स छोड़े, बहुत दुख हुआ था, लेकिन इस बारे में कुछ नहीं कहा। सोनू के फिल्म छोड़ने पर कंगना ने कहा था कि सोनू एक फीमेल डायरेक्टर के साथ काम नहीं करना चाहते थे जिस पर सोनू ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि वे एक फीमेल डायरेक्टर के साथ काम नहीं करेंगे।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सोनू ने इस बारे में कहा 

कंगना मेरी सालों से दोस्त है और मैं उनकी भावनाओं को आहत नहीं करता चाहता था। जब हमने मणिकर्णिका के एक बड़े और अहम हिस्से की शूटिंग की तो मैंने फिल्म के पहले डायरेक्टर से शूट दोबारा शुरू करने को कहा था तो उन्होंने कहा कि उन्हें मेल आया है कि अब वह इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हैं। कंगना ने कहा कि वह फिल्म को डायरेक्ट करना चाहती हैं और उन्हें मेरा सपोर्ट चाहिए। मैंने कहा ठीक है, लेकिन हमें पहले वाले डायरेक्टर को वापस लाना होगा क्योंकि उन्होंने फिल्म के लिए बहुत मेहनत की थी। लेकिन कंगना ने मना कर दिया कि वह ही डायरेक्ट करेंगी। इसके बाद फिल्म से सोनू के 80 प्रतिशत सीन कट कर दिए गए।  इस सब के बाद सोनू ने कंगना से बात की और कहा था कि उन्होंने पहले वाली स्क्रिप्ट और डायरेक्टर की वजह से फिल्म साइन की थी, लेकिन वे अब इस फिल्म से निकलना चाहते हैं।