जीवन में नई स्फूर्ति भर देते हैं खेल

जबलपुर। खेल भावना के शानदार प्रदर्शन के बाद तीन दिन तक चलने वाले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, मध्य अंचल इन्डोर गेम्स 2023 का समापन रविवार दोपहर हुआ। इन खेलों की मेजबानी पहली बार क्षेत्रीय कार्यालय, जबलपुर ने की। मध्य अंचल इन्डोर गेम्स 2023 का आयोजन स्पोर्टस क्लब ऑफ जबलपुर में किया गया था। इन खेलों में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश राज्यों में स्थापित कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के कार्यालयों की टीमों के लगभग 54 खिलाडियों ने बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम तथा शतरंज खेलों में पदक के लिए प्रतिस्पर्धा की।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि वी. रंगनाथ, अपर केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त (मप्र एवं छग) ने कहा खेल जीवन में नई स्फूर्ति भर देते हैं और कहा कि खेलों का जो मानक संगठन के प्रतिभागियों ने मध्य अंचल इन्डोर गेम्स 2023 के दौरान स्थापित किया वो सराहनीय है।
हम सब खिलाड़ी हैं : सुधीर दत्त
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुधीर दत्त, डायरेक्टर दत्त बिल्डर्स ने कहा कि जिंदगी एक खेल है और हम सब खिलाड़ी हैं जो बड़ा खिलाड़ी होता है वह बड़ा विजेता बन जाता है। समापन समारोह के अध्यक्ष राकेश सहरावत, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-1 ने कहा कि अपर केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त (मप्र एवं छग) वी. रंगनाथ के मार्गदर्शन तथा कार्यालय के अधिकारियों एवं स्टाफ सदस्यों के सहयोग से बहुत कम समय में एक अच्छा आयोजन संपन्न हुआ। खिलाड़ियों द्वारा खेलों के दौरान पूर्ण अनुशासन और खेल भावन का परिचय दिया जिसके लिए राकेश सहरावत, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-1 द्वारा उनको धन्यवाद ज्ञापित किया। विभिन्न टीमों के टीम मैनेजरों द्वारा दिये गए फीडबैक में क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर द्वारा खिलाड़ियों के लिए किए गए प्रबंध की सराहना की गई।
ये रहे विजेता
शतरंज प्रतियोगिता (महिला) की विजेता भारती रोहिला (हरियाणा) तथा उपविजेता निकिता कुमार (मुख्यालय) रही और शतरंज प्रतियोगिता (पुरूष) के विजेता जगदीश महावर (राजस्थान) तथा उपविजेता इंदरवीर सिंह (हरियाणा) रहे। कैरम (दिव्यांग) के विजेता देवेन्द्र पाटीदार (मप्र) तथा उपविजेता अनिल कुमार (मुख्यालय) रहे। कैरम (महिला एकल) की विजेता नेहा मालवी (मप्र) तथा उपविजेता दिव्या देवांगन (छग) रहीं। कैरम (पुरूष एकल) के विजेता धर्मेंद्र सिंह (हरियाणा) तथा उपविजेता राजेश केसरी (छग) रहे। कैरम (पुरूष युगल) के विजेता धर्मेन्द्र सिंह और मनोज कुमार की जोडी (हरियाणा) तथा उपविजेता महेश धनवानी और धर्मेन्द्र साहू की जोडी (मप्र) रही। कैरम (मिश्रित युगल) में राजेश केसरी और दिव्या देवांगन (छग) की जोडी विजेता रही तथा मनोज कुमार और विधि बत्रा (हरियाणा) की जोडी उपविजेता रहीं।