नीदरलैंड को 5 विकेट से हराकर श्रीलंका ने खोला जीत का खाता

लखनऊ। आईसीसी विश्वकप में श्रीलंका की पहली जीत की तलाश शनिवार को नवाब नगरी लखनऊ में खत्म हुई, जहां सदीरा समराविक्रमा (91*), पथुम निसंका (54), चरिथ असलंका (44) और धनंजय डिसिल्वा (30) की उपयोगी पारियों की मदद से नीदरलैंड को दस गेंदे शेष रहते पांच विकेट से हरा दिया। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पर नीदरलैंड ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए 49.4 ओवर में 262 रन बनाए, जिसके जवाब में श्रीलंका ने विजय लक्ष्य 48.2 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।
प्लेयर आफ द मैच समराविक्रमा ने 91 रनों की नाबाद सूझबूझ भरी पारी खेली और नीदरलैंड्स के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। उनका साथ चरिथ असलंका और बाद में धनंजय डिसिल्वा ने निभाया। इससे पहले पथुम निसंका ने एक छोर पर विकेट गिरने के बावजूद तेज गति से खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। वह पाल वैन मीकरेन का शिकार बने। नीदरलैंड के करिश्मायी गेंदबाज आर्यन दत्त ने 44 रन देकर तीन श्रीलंकाई बल्लेबाजों को आउट किया।