लॉकडाउन में खोली थी स्टेट बैंक की फर्जी ब्रांच, 3 पुलिस गिरफ्त में

लॉकडाउन में खोली थी स्टेट बैंक की फर्जी ब्रांच, 3 पुलिस गिरफ्त में

चेन्नई/कडलोर। तमिलनाडु में फर्जी बैंक खोलने वाले तीन लोगों को गिरतार किया गया है। कडलोर जिले के पनरुत्ती में स्टेट बैंक के एक पूर्व कर्मचारी के 19 साल के बेटे ने स्टेट बैंक की ही फर्जी ब्रांच खोल रखी थी। जब स्टेट बैंक की असली ब्रांच के मैनेजर वहां पहुंचे तो सेटअप देखकर हैरान रह गए। क्योंकि यह पूरी तरह स्टेट बैंक की तरह ही बनाई गई थी। तीनों को गिरतार करके जेल भेज दिया गया है। एसबीआई के एक पूर्व कर्मचारी के बेटे कमल बाबू ने फर्जी बैंक में कंप्यूटर, लॉकर, फर्जी कागज व अन्य चीजें रखकर इसे एकदम बैंक जैसा बनाया था।

ग्राहकों ने पूछताछ की तो खुली असली और नकली की पोल

इस फर्जी ब्रांच की पोल उस वक्त खुली, जब एसबीआई के एक ग्राहक ने इस ब्रांच के बारे में नॉर्थ बाजार ब्रांच में पूछताछ की। एक ग्राहक ने इस फर्जी ब्रांच में मिली पर्ची नॉर्थ बाजार ब्रांच के मैनेजर को दिखाई तो उनका दिमाग सन्न रह गया।