सौर ऊर्जा से चलने वाला प्रदेश का पहला वैक्सीन सेंटर तैयार

सौर ऊर्जा से चलने वाला प्रदेश का पहला वैक्सीन सेंटर तैयार

ग्वालियर। भारत सरकार के सौर ऊर्जा मंत्रालय द्वारा पायलट प्रोेजेक्ट के तहत ग्वालियर के क्षेत्रीय वैक्सीन स्टोर को चयनित किया गया है। इस स्टोर में सोलर पैनल से चलाने के लिए सभी तैयारियां की गई हैं। 32 सोलर प्लेट से लैस इस स्टोर में 15 किलोवाट ऊर्जा पैदा होगी। आज दिल्ली, मुंबई, पुणे और भोपाल के अधिकारी व तक्नीशियन इस केंद्र की जांच करेंगे। सोलर पैनल की सभी प्लेटें लगाईं जा चुकी हैं। वैक्सीन स्टोर में स्थित कोल्ड रूम इससे संचालित होगा। इस रूम में 40 लाख डोज की क्षमता वाले वॉक इन कूलर को सोलर पॉवर से चलाया जाएगा। सीसीओ भोपाल विपिन श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर करीब 15 लाख रुपए की लागत आई है। प्लांट की मशीनरी भारत सरकार ने मुμत में दी है। संयुक्त संचालक पीके शर्मा ने बताया कि सोलर पैनल से चलने वाला यह प्रदेश का पहला वैक्सीन स्टोर होगा।

आज जायजा लेगी टीम

अधिकारियों और तक्नीशियन की टीम गुरुवार 10 बजे के बाद यहां पहुंचेगी और सोलर पैनल की जांच करेगी। सब ठीक होने पर संचालन की अनुमति दी जाएगी। प्लांट के मालिक अतुल भी ग्वालियर आ रहे हैं।

अन्य जगहों पर भी लग सकते हैं

ग्वालियर का वैक्सीन भंडारण केंद्र प्रदेश पहला केंद्र है, जो सोलर पैनल से चलाया जाएगा। अगर फॉर्मूला पास हो गया तो प्रदेश के अन्य अस्पताल और तहसील स्तर पर भी सोलर पैनल से स्टोर, अस्पताल संचालित किए जा सकते हैं। - पीके शर्मा, संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य संचालनालय, ग्वालियर