बेटे को शराब पीने से रोका, तो लगा ली कुंए में छलांग, मौत

जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र में शराबी बेटे को पिता ने जब शराब नहीं पीने की नसीहत दी, तो उसने नाराज होकर कुंए में छलांग लगा दी। यह देखकर उसका पिता दंग रह गया और बचाव के लिए आवाज लगाने लगा, लेकिन जब तक लोग पहुंचे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
हनुमानताल पुलिस ने बताया कि रविदास मंदिर बाबा टोला वार्ड क्रमांक 50 में रहने वाले मल्लू चौधरी का बेटा दीपक चौधरी 20 साल अधिक शराब पीने का आदि था। उसकी इस लत से पूरा परिवार परेशान रहता था। गुरुवार की रात दीपक शराब पीकर घर पहुंचा, जिसके बाद उसके पिता मल्लू ने उसे शराब पीने के लिए मना किया। इस बात से दोनों में कुछ देर कहासुनी हुई और फिर दीपक नाराज हो गया। उसने अपना मोबाइल जमीन में पटककर दौड़ लगा दी। जिसके पीछे पिता मल्लू भी दौड़ा।
कुंए की जाली खोलकर लगा दी छलांग
दीपक भागते हुए घर के पास स्थित कुंए के पास पहुंचा, जिसमें जाली लगी हुई थी उसने जाली का ढ़क्कन खोला और छलांग लगा दी। जिसके बाद उसका पिता वहां पहुंचा और चीखते हुए क्षेत्रीयजन को मदद के लिए बुलाने लगा।
जाली हटाकर रस्से और कांटा डालकर निकाला
क्षेत्रीयजन मौके पर पहुंचे और जाली हटाकर रस्से और लोहे के काटा डाल कर बड़ी मुश्किल से दीपक को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।