मौत का अजीब डर- वियतनाम के इस बुजुर्ग ने 80 साल से नहीं काटे बाल

मौत का अजीब डर- वियतनाम के इस बुजुर्ग ने 80 साल से नहीं काटे बाल

वियतनाम में बाल न काटने का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक 92 साल के बुजुर्ग ने 80 साल से बाल नहीं काटे हैं। इस बुजुर्ग को एक डर सता रहा है और उसी डर से वह बालों में कंघी भी नहीं करते हैं। उनके बाल करीब 5 मीटर लंबे हो गए हैं। यही नहीं इतने वर्षों में उन्होंने कभी अपने बाल भी नहीं झाड़े। इस बुजुर्ग शख्स का नाम है नगुयेन वान चेइन। चेइन के बाल न काटने और झाड़ने के पीछे उनका एक अजीब डर छिपा हुआ है। दरअसल, चेइन को डर लगता है कि अगर उन्होंने बाल काटे तो उनकी मौत हो जाएगी। चेइन मानते हैं कि इस आस्था को ईश्वर ने पैदा किया है। उन्होंने कहा - मेरा विश्वास है कि यदि मैंने अपने बाल काट दिए तो मैं मर जाऊंगा। मैंने तय किया कि कुछ भी नहीं बदलूंगा, यहां तक कि अपने बाल झाडूंगा भी नहीं। मैं बालों की केवल सेवा करता हूं। स्कार्फ से इसे ढंककर रखता ताकि ये सूखे बने रहे। साथ ही इसे साफ रखता हूं ताकि अच्छा दिखें। नौ शक्तियों और सात भगवानों की पूजा करते हैं चेइन चेइन नौ शक्तियों और सात भगवानों की पूजा करते हैं। उनका मानना है कि ईश्वर ने बाल बढ़ाते रहने के लिए कहा था। वह केवल अपने बालों पर नारंगी रंग की पगड़ी रखते हैं। उन्होंने बताया कि जब वह स्कूल में थे तब वह अपने बाल कटवाते थे। लेकिन तीसरी कक्षा में स्कूल छोड़ने के बाद उन्होंने न तो बाल कटवाने और न ही उन्हें कंघी करने का फैसला किया। उन्होंने बालों को धुलाना भी बंद कर दिया।