बिना मास्क के कारोबार करने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई

बिना मास्क के कारोबार करने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई

जबलपुर । बिना मास्क लगाए कारोबार करने वाले दुकानदारों और बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले लोगों पर प्रशासन द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर भरत यादव ने बुधवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन, खाद्य विभाग, नापतौल विभाग, नगर निगम एवं वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर बिना फेस मास्क लगाए कारोबार करने वालों और सार्वजनिक स्थल पर घूमने वालों पर कार्यवाही करने गुरुवार से अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इन विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों का सयुंक्त दल गठित करने के निर्देश भी दिये हैं जो शिकायतों पर अथवा बिना शिकायत के भी कार्रवाई करेगी। श्री यादव ने कहा कि मास्क नहीं लगाने वालों और मास्क को गले मे लटकाने वालों से जुमार्ना वसूला जाए और जरूरत पड़ने पर एफआईआर भी दर्ज कराई जाए। कलेक्टर कार्यालय में आयोजित इस बैठक में अपर कलेक्टर संदीप जीआर भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री यादव ने बैठक में कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लम्बी चलने वाली लड़ाई में यदि जीत हासिल करनी है तो आर्थिक गतिविधियों और बाजारों को खोलने के साथसाथ्  सभी जरूरी सतर्कता भी बरतनी होगी। लोगों को जागरूक करने, मास्क पहनने, हाथों को बार-बार साबुन से धोने अथवा सेनिटाइज करने और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन भी कराना होगा ।

गुटखा और पान मसाला के अवैध कारोबार पर करें कार्रवाई

मिठाई एवं बेकरी की दुकानों की भी आकस्मिक जांच की जाकर यह सुनिश्चित किया जाए कि नागरिकों को शुद्ध और मिलावट रहित खाद्य सामगी प्राप्त हो । कलेक्टर ने बैठक में गुटखा और पान मसाला के अवैध कारोबार की शिकायतों पर भी कठोर कार्रवाई करने की हिदायत बैठक में मौजूद अधिकारियों को दी । उन्होंने कहा कि पान ठेला चलाने वाले जैसे छोटे दुकानदारों की वजाय इसमें लिप्त बड़े व्यापारियों को पकड़ा जाए और उनके विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज कराई जाए।