पूरे मानसून सीजन की सबसे जोरदार बारिश, सुबह से 3 घंटे में 4 इंच बरसात से उतराया शहर

पूरे मानसून सीजन की सबसे जोरदार बारिश, सुबह से 3 घंटे में 4 इंच बरसात से उतराया शहर

जबलपुर । पूरे मानसून में पहली बार जोरदार बारिश देखने मिली। जैसी की पीपुल्स समाचार ने संभावना जताई थी मानसून ठीक गत वर्ष की तरह व्यवहार कर रहा है। गत वर्ष भी अगस्त की शुरूआत से बारिश शुरू हुई थी और चंद दिनों में ही बारिश का वांछित आंकड़ा तक पहुंच गई थी। सुबह 7 बजे से 11 बजे तक के 4 घंटों में 4 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। जोरदार बारिश से जहां शहरवासियों के चेहरे खिले नजर आए वहीं नगर निगम के द्वारा की गई नाले-नालियों की सफाई के दावों की हकीकत भी सामने आ गई। शहर की सड़कें नदी में तब्दील नजर आर्इं। यहां तक कि नगर निगम के 1 किमी के दायरे में स्थित मुख्य मार्ग भी नदी में तब्दील दिखे।उपनगरीय इलाकों और कॉलोनियों की हालत और बदतर रही जहां घरों में तक पानी भर गया। नाले-नालियां उफनकर अपनी सारी गंदगी सड़क पर ले आए।

हर घंटे 1 इंच से ज्यादा पानी बरसा

लंबे समय से रूठे मानसून ने रविवार को सुपर संडे का तोहफा दिया। हर घंटे 1 इंच से अधिक बारिश हुई। 11 बजे के बाद कुछ ब्रेक लेकर धीमी गति से बारिश चलती रही। रविवार की बारिश को मिलाकर अब तक बारिश का आंकड़ा 514.7 मिमी यानि करीब 20.5 इंच तक पहुंच चुका है।

अब जारी रहेगा ताबड़तोड़ बारिश का दौर

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पूर्व मप्र से होकर गुजर रही टर्फ लाइन के चलते अरब सागर से नमी आ रही है जिससे पूरे प्रदेश खास तौर पर पूर्वी मप्र में मानसून सक्रिय है। महाकौशल के अधिकांश इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है। जबलपुर में हैवी रेन रिकॉर्ड की गई है। पानी गिरने का यह सिलसिला जारी रह सकता है। बंगाल की खाड़ी में बन रहा नया सिस्टम भी आने वाले दिनों में तेज बारिश ला सकता है।

मकान व पेड़ भी गिरे

सदर स्थित कोठारी ज्वेलर्स के सामने लगा एक बड़ा पेड़ धराशाई हो गया जिससे रोड जाम हो गई। पेड़ गिरने से बिजली की लाइनें भी धराशाई हो गर्इं। कुछ देर यहां पर दहशत का माहौल बना रहा। इसी तरह गलगला में स्थित कच्चा मकान भी दोपहर में गिर गया।

यहां भी भरा रहा पानी

चेरीताल की सारी कॉलोनियां जलमग्न रहीं जिनमें जगदंबा कॉलोनी,सरस्वती कॉलोनी,स्टेट बैंक सिंगल स्टोरी,डबल स्टोरी कॉलोनी पंजाब बैंक कॉलोनी, रामेश्वरम कॉलोनी, जानकी नगर, अधारताल के गायत्री नगर, जयप्रकाश नगर, रामनगर, कंचनपुर में जलप्लावन रहा। गढ़ा की निचली बस्तियों में पानी भर गया। मुख्य शहर में गोलबाजार, सिविक सेंटर, मदनमहल अंडरब्रिज, श्रीनाथ की तलैया,सुपर मार्केट,मालवीय चौक सहित अन्य सभी जगह 2 फीट से ऊपर पानी रहा।

शहर के हालात का जायजा लेने अचानक जोनों व अनेक क्षेत्रों में पहुंचे निगमायुक्त

रविवार की प्रात: काल से शुरू हुई बारिश के बाद भी शहर के अनेक क्षेत्रों में जलजमाव की स्थितियां नहीं बन पाई। शहर के हालात का जायजा लेने निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह कई इलाकों व जोन कार्यालयों में पहुंचे। संभागायुक्त एवं निगम प्रशासक महेशचंद्र चौधरी के मार्गदर्शन एवं निगमायुक्त श्री सिंह की सजगता के कारण इस वर्ष समय रहते ही नाला नालियों की युद्ध स्तर पर सफाई का कार्य कराया गया। इसके अतिरिक्त जलजमाव की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देते हुए अलग से टीमें गठित कर नाला नालियों की सफाई का व्यापक अभियान चलाया गया।बारिश के दौरान शहर में बने हालातों का जायजा लेने निगमायुक्त खुद अनेक क्षेत्रों में अचानक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न संभागीय कार्यालयों में पहुंचकर बाढ़ नियंत्रण की दृष्टि से गठित दलों द्वारा की जाने वाली कार्रवाई की जानकारी ली। निगमायुक्त ने प्रात: से ही इस शहर के विभिन्न क्षेत्रों से मिलने वाली सूचनाओं एवं शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर उनके निराकरण के निर्देश दिए एवं इस संबंध में किए गए कार्यों की निगरानी की।