नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से स्टूडेंट्स का विकास हो रहा है : राज्यपाल

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से स्टूडेंट्स का विकास हो रहा है : राज्यपाल

 मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के चौथे स्थापना दिवस का आयोजन मानसरोवर डेंटल कैंपस में शनिवार को किया। इस दौरान राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कहा कि यूनिवर्सिटी में विद्यार्थी मूलक वातावरण, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही विद्यार्थियों को आत्मनिर्भरता के लिए भी प्रेरित किया जाना चाहिए। वे देश को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग कर सकें और एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने मानसरोवर डेंटल और आयुर्वेदिक कॉलेज के विद्यार्थियों से कहा कि आपके दर्शन से सुदर्शन बनने के लिए बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने यह भी कहा कि आरोह और अवरोह केवल संगीत में ही नहीं होते हैं। यह व्यक्ति के जीवन और प्रशासन में भी होते हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश देश की नई शिक्षा नीति को अपनाने वाला पहला ऐसा प्रदेश है। इसी कड़ी में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मानसरोवर समूह अपने नाम को चरितार्थ कर रहा है। शिक्षा और शिक्षण संस्थान समाज के वो आयाम हैं जो समाज को सुव्यवस्थित करते हैं। उन्होंने मानसरोवर समूह को बधाई देते हुए कहा कि ब्रह्मलीन कमल कांत तिवारी ने शिक्षा के जो बीज बोए थे उन्हें संस्थान की चांसलर मंजुला तिवारी और उनके पुत्र चीफ एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर गौरव तिवारी ने एक फलदार वृक्ष का रूप दिया है। इसी क्रम में मानसरोवर ग्रुप के चीफ एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर गौरव तिवारी ने कहा कि न विद्यते तिथिर्यस्य स अतिथि:, अर्थात जिनके आने की कोई निश्चित तिथि न हो वह अतिथि हैं यानि अतिथि के आते ही कोई भी तिथि स्वयं ही शुभ मुहूर्त में बदल जाती है। कार्यक्रम के दौरान मानसरोवर आयुर्वेदिक कॉलेज एवं मानसरोवर डेंटल कॉलेज का दीक्षांत समारोह भी आयोजित किया गया। बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को चरक शपथ दिलाई गई।