पीपुल्स यूनिवर्सिटी में छात्रों ने सीखी प्रोटीन सेपरेशन टेक्निक्स

पीपुल्स यूनिवर्सिटी में छात्रों ने सीखी प्रोटीन सेपरेशन टेक्निक्स

 पीपुल्स यूनिवर्सिटी के जैव प्रौद्योगिकी एवं सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग, वैज्ञानिक अनुसंधान एवं विकास केंद्र (सीएसआरडी) में ट्रुबा कॉलेज, कॅरियर कॉलेज, सत्य साईं कॉलेज, आरजीपीवी, पीपुल्स कॉलेज आॅफ मेडिकल सांइस एवं स्कूल आॅफ फार्मेसी एंड रिसर्च के विद्यार्थियों ने एक दिवसीय प्रोटीन सेपरेशन टेक्निक्स का अध्ययन किया। वर्कशॉप का शुभारंभ विवि के कुलसचिव डॉ. नीरजा मलिक ने किया। वर्कशॉप में सीएसआरडी के वैज्ञानिक डॉ. दीपांजना घोष ने प्रोटीन सेपरेशन टेक्निक्स पर व्याख्यान एवं प्रशिक्षण दिया। साथ ही अन्य वैज्ञानिक डॉ. रिचा जैन, डॉ. अबिन मानी, डॉ. शिखा जैन एंड डॉ. कमालउद्दीन जैदी ने विद्यार्थियों को सीएसआरडी के अनुसंधान केंद्र से अवगत कराया। प्रशिक्षण का समापन सीएसआरडी के डायरेक्टर डॉ. हरीश राव की उपस्थिति में विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट वितरित किया गया।