छात्रों ने खेलकूद से लेकर साहित्य व कला में दिखाई अपनी प्रतिभा

छात्रों ने खेलकूद से लेकर साहित्य व कला में दिखाई अपनी प्रतिभा

पीपुल्स कॉलेज आफ पैरामेडिकल साइंसेज में वार्षिक महोत्सव युवांचल-23 का आयोजन किया गया, जिसके जरिए विद्यार्थियो में छुपी प्रतिभा को मंच मिला। इस आयोजन में 380 विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। दो हμते के कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के खेलकूद जैसे क्रिकेट, रेस, बैडमिंटन, टेबल-टेनिस, कैरम, चेस जैसे इंडोर और आउटडोर खेल आयोजित किए गए। इस दौरान स्पोर्ट्स इंजरी प्रिवेंशन एवं इमरजेंसी मैनेजमेंट हेतु प्राथमिक उपचार एवं फिजियोथैरेपी का भी इंतजाम किया गया। स्पोर्ट्स में यैलो हाउस प्रथम व ब्लू हाउस दूसरे स्थान पर रहा। पीपुल्स कैंपस विषय पर कार्टून मेकिंग प्रतियोगिता, आजादी पर काव्य लेखन प्रतियोगिता अपने जीवन का एक रोचक अनुभव पर कथा लेखन प्रतियोगिता पर सामूहिक संघर्ष एवं खुशहाल परिवार पर निबंध प्रतियोगिता हुई।

सामयिक मुद्दों पर नाट्य प्रस्तुति

सामयिक मुद्दों जैसे द बॉयज लाइफ, लड़कियों की आजादी पर प्रश्न, कॉलेज बुलिंग जैसे विषयों पर नाट्य प्रस्तुति दी गई। हिन्दुस्तान के स्वर्णिम इतिहास, मराठा वीरता और धार्मिक एकता पर नृत्य प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. पीआर सुरेश, रजिस्ट्रार डॉ. नीरजा मल्लिक, डीन स्टूडेंट वेलफेयर संजय सिंह, पीआर डिपार्टमेंट के प्रमुख दीपेन्द्र श्रीवास्तव उपस्थित रहे।