पीपुल्स विश्वविद्यालय में राज्य युवा नीति के लक्ष्य से छात्रों को कराया गया अवगत

पीपुल्स विश्वविद्यालय में राज्य युवा नीति के लक्ष्य से छात्रों को कराया गया अवगत

 पीपुल्स विश्वविद्यालय भोपाल के तत्वावधान में स्कूल आॅफ फार्मेसी एंड रिसर्च के सेमिनार हॉल में राज्य युवा नीति एव रोजगार निर्माण विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य राज्य युवा नीति के घटकों पर युवाओं से संवाद स्थापित करना और उनके सुझाव एवं विचार आमंत्रित करना था। मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा राज्य युवा नीति पर युवाओं से संवाद स्थापित करने के लिए आयोजित शृंखला के अंतर्गत यह आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में पीपुल्स इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के प्राचार्य डॉ. पंकज कुमार सिंह एवं आॅलम्पस मेडिकल सिस्टम इंडिया के टीम लीडर सेल्स जॉकी चौकसे ने अपने विचार रखे। प्राचार्य डॉ. भास्कर कुमार गुप्ता ने बताया कि राज्य युवा नीति का लक्ष्य युवाओं का पूरी क्षमताओं के साथ सर्वांगीण विकास करना है। कार्यक्रम का क्रियान्वयन मिसेज मारिया बेग ने किया। इस अवसर पर स्कूल आॅफ फार्मेसी एंड रिसर्च, पीपुल्स विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।