भेल कॉलेज में बिजली नहीं होने से घंटों धूप में परेशान होते रहे स्टूडेंट

भेल कॉलेज में बिजली नहीं होने से घंटों धूप में परेशान होते रहे स्टूडेंट

भोपाल ।   उच्च शिक्षा विभाग द्वारा यूजी के साथ एनसीटीई के आठ कोर्सों की काउंसलिंग कराई जा रही है। इसमें स्टूडेंट्स को कियोस्क सेंटरों के बाद वेरीफिकेशन के लिए हेल्प सेंटरों की अव्यवस्थाओं से जूझना पड़ रहा है। सोमवार को भेल कॉलेज में शाम 4 बजे तक लाइट नहीं होने के कारण  ऑनलाइन वेरीफिकेशन शुरू नहीं हो पाया। इसके चलते कॉलेज प्रशासन ने इन स्टूडेंट्स के ऑफलाइन वेरीफिकेशन किए हैं, मंगलवार को  ऑनलाइन कर प्रिंट दिए जाएंगे। एनसीटीई के कोर्सों में रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम दिन था। इसमें अंतिम दिन तक 31,681 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं। जबकि लगभग 20 हजार सीटें अभी भी खाली हैं। वहीं यूजी में छठवें दिन तक रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 96,754 तक पहुंच गया है। विभाग द्वारा एमपी बोर्ड के स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन के साथ आॅनलाइन वेरीफिकेशन की सुविधा दी गई है। लेकिन, सीबीएसई एवं आरक्षण का लाभ लेने वाले स्टूडेंट्स को हेल्प सेंटरों में डाक्यूमेंट्स का वेरीफिकेशन कराना अनिवार्य किया गया है। सोमवार को पूरे भेल क्षेत्र में लाइट नहीं थी। 

 इनका कहना है 

पूरे क्षेत्र में 4 बजे तक बिजली नहीं थी, इसके चलते कॉलेज में कम्प्यूटर चालू नहीं हो सके। हमने स्टूडेंट्स का आॅफलाइन वेरीफिकेशन कर लिया है, कल लाइट आने पर उनके प्रिंट आउट दिए जाएंगे। प्रो. आरके खजरानिया, प्राचार्य, भेल कॉलेज