उमस बना रही रिकॉर्ड, पसीने-पसीने हुए लोग, अब टर्फ लाइन से बारिश की उम्मीद

उमस बना रही रिकॉर्ड, पसीने-पसीने हुए लोग, अब टर्फ लाइन से बारिश की उम्मीद

जबलपुर । दिन भर ऐसा लगा जैसे उमस भी अपना रिकॉर्ड बना रही हो। लोग पसीने से तरबतर रहे। इस पर बार-बार होने वाली बिजली की ट्रिपिंग से टीवी,फ्रिज,कूलर पंखों क ी मोटर जलने का खतरा बना रहा। बारिश का दूर-दूर तक पता नहीं रहा और दिन भर धूप-छांव का नजारा देखा गया। अब मौसम विद सतना के ऊपर बनी टर्फ लाइन से बारिश होने का संकेत दे रहे हैं। हर बार बन रहे सिस्टम के बिना बरसे निकल लेने से बारिश नहीं हो रही है। लोकल क्लाउड थोड़ी बहुत राहत देते हैं और निकल जाते हैं। सतना से होकर गुजरने वाली टर्फ लाइन बिहार होते हुए बंगाल की खाड़ी जा रही है इसके अलावा अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है और गुजरात के ऊपर चक्रवात बना है जो अच्छी बारिश का कारक है। इससे जबलपुर संभाग में अच्छी बारिश के संकेत हैं। हवा का रुख दक्षिण-पश्चिमी होने से देर रात अच्छी बारिश हो सकती है।

ऐसा रहा शनिवार को मौसम का मिजाज

शनिवार को अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा रहा। न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री रहा जो कि सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा रहा। आर्द्रता 75 प्रतिशत रही। सूर्योदय सुबह 5.36 व सूर्यास्त शाम 6.58 बजे हुआ। हवाओं की दिशा दक्षिण-पश्चिमी 2-3 किमी प्रति घंटे रही। पूर्वानुमान के अनुसार संभाग के जिलों में अच्छी बारिश व गरज चमक के साथ बौछारों की संभावना जताई गई है।