कायाकल्प में बनी सुरेश नगर रोड को सीवर चेंबरों के चलते खोदा
ग्वालियर। विधानसभा चुनाव के ठीक पहले बनकर तैयार हुई सुरेश नगर पेट्रोल पंप से अंदर कॉलोनी में जाने वाली मेन रोड पर सीवर चेंबर दबने पर खोद दिया गया है। हालात यह हैं कि खुदाई में सीवर चेंबरों को निकालने के लिए गड्ढे कर दिए गए हैं। अहम बात यह है कि चेंबर दबने का खुलासा होने के बाद सड़क निर्माण के दौरान निगम अधिकारियों द्वारा लगातार मॉनीटरिंग के दावों की पोल खुल गई है। मध्यप्रदेश शासन ने कायाकल्प अभियान के चलते ग्वालियर नगर निगम को पहले फेस में 25 करोड़ की लागत से 23 सड़कों को बनाने की स्वीकृति देकर डामरीकृत सड़कों का निर्माण कार्य 15 जून 2023 व कांक्रीट सड़कों का कार्य अगस्त 2023 तक पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए थे।
साथ ही मंत्री विधायकों की मांग पर चारों विधानसभा क्षेत्रों में 19 करोड़ की 16 सड़कों के निर्माण के लिए स्वीकृति जून 2023 में दी थी, लेकिन पहले चरण के काम शुरू होने के बाद भी तय समय सीमा में पूरे नहीं हो सके थे और उसके बाद भी दूसरे फेस में सड़कें स्वीकृति वाले कार्यों की टेंडर व अन्य प्रोसेस पूरी की गई और बारिश थमने के बाद सड़कों के निर्माण की प्रोसेस शुरू हो गई है। जिसके चलते अभी तक चयनित सड़कों पर काम पूरा हो सका है।
बना दिया है मौत का सामान: सुरेश नगर में डामरीकरण के बाद सीवर चेंबर निकालने से मौके पर गहरे-गहरे गड्ढे हो गए हैं और सड़क के खराब हालत में बने होने पर वाहनों की स्पीड तेज होने से सीवर चेंबर के लिए खुदाई से वाहनों के गिरने से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। लेकिन निगम द्वारा इस संभावना को देख को ठोस बचाव के उपाय शुरू नहीं किए हैं।