सुशांत केस : महाराष्ट्र ने CBI जांच का किया विरोध

सुशांत केस : महाराष्ट्र ने CBI जांच का किया विरोध

नई दिल्ली/मुंबई। सुशांत सिंह सुसाइड केस में महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल करते हुए सीबीआई जांच का विरोध किया। महाराष्ट्र पुलिस ने कोर्ट में कहा कि जब मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है तो सीबीआई को ना तो केस दर्ज करना चाहिए था और ना ही जांच टीम बनाकर आगे बढ़ना चाहिए था। सुप्रीम कोर्ट के फैसले तक सीबीआई को रुकना चाहिए था। महाराष्ट्र सरकार ने सील बंद लिफाफे में जांच की प्रगति रिपोर्ट दाखिल की।

सुशांत के पिता ने कहा, रिया की याचिका खारिज करे सुप्रीम कोर्ट

पटना। सुशांत के पिता केके सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में एक काउंटर एफिडेविट फाइल कर कहा है कि रिया चक्रवर्ती की ओर से जो अर्जी दी गई है, जिसमें पटना में दर्ज एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर करने की बात कही गई है, उसे खारिज कर दिया जाना चाहिये क्यूंकि अब सीबीआई खुद इस केस की जांच कर रही है। इससे पहले बिहार सरकार ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा कि सुशांत मामले में पटना में दर्ज प्राथमिकी मुंबई स्थानांतरित करने के लिए रिया की याचिका गलत सोच के साथ और समय पूर्व दाखिल की गई है। यह विचार योग्य नहीं है,

मेरे पास सुशांत की केवल यही प्रॉपर्टी : रिया ने शेयर की फोटो

मुंबई।शनिवार को रिया चक्रवर्ती ने एक फोटो शेयर कर कहा, 'सुशांत की यही एक मात्र प्रॉपर्टी मेरे पास है।' तस्वीर पानी की एक बोतल की है जो सुशांत की फिल्म छिछोरे के मर्चेंडाइज लाइन का हिस्सा है। दूसरी फोेटो एक नोट की है। जो सुशांत सिंह राजपूत ने उनकी नोटबुक में लिखा था।