शहर के अनेक क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई

जबलपुर। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू एवं निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े के निर्देशों का शुक्रवार को शहर में अतिक्रमण हटाने के दौरान असर दिखाई दिया। अतिक्रमण शाखा के सहायक अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर एवं सभी दल प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों में मौके पर उपस्थित रहकर यातायात में बाधित अस्थाई अतिक्रमणों को हटवाने की कार्रवाई की। अतिक्रमण हटाकर यातायात को सुगम बनाया गया। इस संबंध में सहायक अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर ने बताया कि सिविक सेंटर से श्याम टॉकीज, सुपर मार्केट, बड़ा फुहारा एवं गल्ला मंडी तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।
उक्त कार्रवाई में अनधिकृत रूप से लगाए हुए दुकान के बाहर रखे हुए सामान भी जब्त किए गए, इसके अतिरिक्त गल्ला मंडी में नारियल वाले दुकान संचालक से विवाद होने पर थाना लार्डगंज में दुकान संचालक के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज की गई। इसके अतिरिक्त छोटी लाइन फाटक से रामपुर सब्जी मंडी तक अतिक्रमण हटाने कार्रवाई की गई जिसमें रामपुर सब्जी मंडी को भी व्यवस्थित किया गया। कार्यवाही के समय समस्त अतिक्रमण दल प्रभारी आदि उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि गत दिवस महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू शहर की यातायात व्यवस्था को सृदृढ करने की दिशा में अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाने तथा शहर के सभी लेफ्ट टर्न को अतिक्रमण मुक्त करने के सख्त निर्देश अतिक्रमण विभाग के सहायक अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर को आदेश दिए थे। परिणाम स्वरूप अतिक्रमण शाखा द्वारा शहर के अनेक हिस्सों में जाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी तथा यातायात व्यवस्था को सुगम बनाया गया। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने व्यापारियों से अपील की है कि अपने अधिकृत क्षेत्र के बाहर सामग्री रखकर यातायात बाधित न करें और कोई अतिक्रमण है तो स्वयं अपना अतिक्रमण अथवा अवैध निर्माण हटाकर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के कार्यों में निगम प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।