छात्रों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों को हर दिन टेबलेट का उपयोग करना होगा

छात्रों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों को हर दिन टेबलेट का उपयोग करना होगा

ग्वालियर। सरकारी स्कूल के शिक्षकों को छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए अब हर दिन टेबलेट का उपयोग करना होगा। टेबलेट के जरिए डिजिटल शिक्षा सामग्री अपलोड करना, वीडियो लेक्चर, ऑडियो बुक, ग्राफिक्स एनिमेशन, वर्चुअल शिक्षा के लिए किया जा सकेगा। इसे लेकर लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी कर दिए हैं।

सरकारी स्कूलों के शिक्षकों ने सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत टेबलेट दिए गए हैं ताकि डिजिटल युग में अध्यापन को रुचिकर बच्चों को पढ़ाया जा सके ताकि वह किसी भी टॉपिक को आसानी से समझ सकें। संचालनालय आयुक्त अनुभा श्रीवास्तव ने प्राचार्यों से कहा कि शिक्षकों को निर्देशित किया जाए कि वह हर दिन टेबलेट साथ में लेकर आएं और उसका उपयोग बच्चों को पढ़ाने के लिए करें। बता दें कि वर्ष 2021-22 व 2022-23 में हाईस्कूल, हायर सेकंडरी स्कूल में कार्यरत व्याख्याता, उच्च माध्यमिक शिक्षकों और गणित, विज्ञान, अंग्रेजी विषय के उच्च श्रेणी शिक्षकों व माध्यमिक शिक्षकों द्वारा टेबलेट खरीदे गए हैं।

इस तरह करना होगा टेबलेट का उपयोग

  • इंटरेक्टिव शिक्षा : विभिन्न विषय से संबंधित क्विज, खेल, प्रश्नोत्तरी व अन्य शिक्षात्मक गतिविधि,
  • प्रगति ट्रैकिंग: छात्रों की प्रगति को ट्रैक करने के लिए, ऑनलाइन शिक्षा: छात्रों को ऑनलाइन क्लास दिलाना होगी,
  • ग्राफिक्स और एनिमेशन: ग्राफिक्स और एमिनेशन से बच्चे किसी भी टॉपिक को आसानी से समझ सकते हैं,
  • शिक्षात्मक एप : दीक्षा एप, एजुकेशन पोर्टल, एम शिक्षा मित्र, विमर्श पोर्टल व छात्रों के लिए सेवाओें का उपयोग।

बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक हर दिन टेबलेट का उपयोग करें, इसे लेकर प्राचार्यों को निर्देश जारी कर दिए हैं। दीपक पांडे,संयुक्त संचालक लोक शिक्षण