सूर्यकुमार और राहुल की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया का सीरीज पर कब्जा

सूर्यकुमार और राहुल की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया का सीरीज पर कब्जा

गुवाहाटी। सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय में दक्षिण अफ्रीका को 16 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 221 रन ही बना सकी। मैच की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने बता दें कि भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। रोहित ने 37 गेंदों पर 7 चौके व 1 छक्के की मदद से 43 रन, राहुल ने 28 गेंदों पर 5 चौके व 4 छक्कों की सहायता से 57 रन बनाकर केशव महाराज की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 5 चौके व 5 छक्कों मी मदद से 61 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं टीम के लिए विराट कोहली ने 28 गेंदों पर 7 चौके व 1 की मदद से 49* रन और दिनेश कार्तिक ने 7 गेंदों पर 1 चौके व 4 छक्कों की मदद से 17* रन बनाकर नाबाद रहे।

मिलर ने 47 गेंद पर बनाए 106* रन

दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और डेविड मिलर ने भारत के खिलाफ शानदार पारी खेली। डेविड ने 47 गेंदों पर 8 चौक और 7 छक्कों की सहायता से 106 रन की नाबाद पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 225.53 रहा, जबकि क्विंटन डिकॉक ने 48 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 69* रन की नाबाद पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 143.75 रहा।

मैच के दौरान मैदान में घुसा सांप, रुका खेल

मैच के 8वें ओवर की शुरुआत से पहले मैदान पर सांप घुस आया, जिसकी वजह से मैच को कुछ मिनट के लिए रोकना पड़ा था। कुछ ही मिनटों में सांप का पकड़ लिया गया, जिसके तुरंत बाद ही मैच पुना शुरू हो गया।