टीम वीडी का ऐलान इसी हफ्ते संभव, 70 फीसदी नए चेहरों को मिलेगा मौका

टीम वीडी का ऐलान इसी हफ्ते संभव, 70 फीसदी नए चेहरों को मिलेगा मौका

भोपाल। मंत्रिमंडल का विस्तार और विभागों के बंटवारे के बाद अब प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी यानी टीम वीडी को लेकर इंतजार खत्म होने जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने प्रदेश कार्यकारिणी के चेहरों को लेकर रविवार को मंथन किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया से चर्चा के बाद इस सप्ताह इसकी घोषणा होने की संभावना है। इस टीम में सिंधिया समर्थकों को जगह दी जाएगी। टीम वीडी जंबो होगी, जिसमें 50 से अधिक चेहरे होंगे। इसमें 70 फीसदी नए और 30 फीसदी अनुभवी और वरिष्ठ नेताओं को जगह दी जाएगी। इसमें जातिगत, क्षेत्रीय समीकरण का ध्यान रखा जाएगा। प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने मार्च में संगठन की कमान संभाली थी। तब से उनकी कार्यकारिणी को लेकर कवायद चल रही है, लेकिन सत्ता और संगठन के सामने कई तरह की चुनौतियां आने के कारण इसकी घोषणा टल रही है।

असंतुष्टों को साधने की कोशिश

उपचुनाव को देखते हुए भाजपा संगठन में बदलाव की तैयारियों में जुट गई है। इसके लिए नामों पर मंथन चल रहा है। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद रुठे व असंतुष्टों को इसमें शामिल किया जा सकता है। वहीं सिंधिया समर्थकों को भी जगह देने की चर्चा है। सगंठन में विधायकों के शामिल होने पर संशय है, क्योंकि यदि वे संगठन में शामिल होते हैं तो क्षेत्र में कम समय दे पाएंगे। भाजपा के पिछले अनुभव ठीक नही रहे हैं, ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि विधायक संगठन और विधायकी में तालमेल कैसे बिठाएंगे।